पृष्ठ : मधेपुरा अबतक

बिहार विधान परिषद के भरे-पूरे 75 सीटों वाले सदन में सदस्य हैं माननीय मुख्यमंत्री इंजीनियर नीतीश कुमार भी

न्याय के साथ विकास करने वाले इंजीनियर नीतीश कुमार 2006 से लगातार बिहार विधान परिषद के माननीय सदस्य हैं। आज की तारीख में इस सदन के सभापति अवधेश नारायण सिंह भी इंजीनियर है।

बता दें कि उम्र के हिसाब से सबसे बुजुर्ग सदस्य भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के केदार पांडे, जदयू के प्रो.रामबचन राय और राजद के डॉ.रामचंद्र पूर्वे हैं, वहीं नवादा स्थानीय प्राधिकार से जीत कर आए अशोक यादव सदन में सबसे कम उम्र के सदस्य हैं।

यह भी जानिए कि फुल स्ट्रैंथ में इस बार आए बिहार विधान परिषद के 75 सीटों के माननीय सदस्यों में सबसे अधिक 22 सदस्य पीएचडी हैं। मुख्यमंत्री सहित 6 सदस्य इंजीनियर हैं। एक सदस्य एमबीबीएस तो 5 की योग्यता मेट्रिक से कम है। 15 सदस्य मास्टर डिग्री धारी (पीजी) हैं।

अंत में यह भी जान लें कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित कुल 7 महिला इस बार सदन की सदस्य हैं जिनमें सीतामढ़ी से रेखा देवी, नालंदा से जदयू की रीना देवी तथा मधुबनी से निर्दलीय अंबिका गुलाब यादव इस बार जीत कर आई हैं। अगले सप्ताह नव निर्वाचित 24 सदस्यों को सदन की सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी।

सम्बंधित खबरें


बिहार विधान परिषद में जदयू बना रहेगा सबसे बड़ा दल और राबड़ी अब बन जाएगी नेता प्रतिपक्ष

बिहार विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों में भाजपा को 7, राजद को 6, जदयू को 5 तथा कांग्रेस व लोजपा (पारस) को एक-एक सीट मिली और शेष निर्दलीय जीते।

बता दें कि जदयू के 23 सदस्य हैं अब बढ़कर 28, भाजपा के 15 सदस्य हैं जो बढ़कर 22, राजद के 5 सदस्य हैं जो बढ़कर 11….. हो जाएंगे।

यह भी जानिए कि जदयू प्रत्याशी दिनेश सिंह मुजफ्फरपुर से चौथी बार जीत दर्ज किए और पूर्णिया से लगातार तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी डॉ.दिलीप कुमार जायसवाल ने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कर ली है। जहां कटिहार से भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार अग्रवाल ने तीसरी बार परचम लहराया वहीं नालंदा से जदयू प्रत्याशी रीना यादव एवं आरा से जदयू प्रत्याशी राधाचरण साह तथा रोहतास-कैमूर से भाजपा के संतोष कुमार सिंह ने दूसरी बार बाजी मारी।

चलते-चलते यह भी कि वैसे प्रत्याशीगण जिन्होंने अपनी सेवा के चलते दोबारा, तिबारा या फिर चौथी बार तक जीत दर्ज की है उन्हें समाजसेवी-साहित्यकार व जदयू के वरिष्ठ नेता प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी हृदय से साधुवाद देते हैं। विशेष रूप से डॉ.दिलीप कुमार जायसवाल को जिन्होंने कोरोना काल में लोगों की जान बचाने में अपना सब कुछ लगा दिया। उस दरमियान एमएलसी डॉ.जयसवाल नहाना, खाना, सोना भी कम कर दिए थे।

 

सम्बंधित खबरें


अध्यक्ष मनीष सर्राफ बोले जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन मधेपुरा के पदाधिकारियों का चुनाव विगत 30 वर्षों से लगातार निर्विरोध संपन्न

मधेपुरा जिले का गौरव स्थानीय जीवन सदन परिसर में बुधवार को आम सभा के जरिए जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन संघ के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ।

इस अवसर पर बिहार केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन की ओर से चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे- अरुण कुमार सिंह, कैलाश प्रसाद पचौरिया एवं मुकेश कुमार। इन पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए।

Newly elected President Manish Sarraf along with Kishore Kumar, Vikash Sarraf, Ataullah Kazmi and others at Jeevan Sadan, Madhepura.
Newly elected President Manish Sarraf along with Kishore Kumar, Vikash Sarraf, Ataullah Kazmi and others at Jeevan Sadan, Madhepura.

बता दें कि एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पद पर मनीष सर्राफ निर्विरोध निर्वाचित हुए। साथ ही किशोर कुमार (सचिव), विकास सर्राफ (कोषाध्यक्ष), मोहम्मद अताउल्लाह काजमी (उपाध्यक्ष), संजय कुमार (संयुक्त सचिव), श्रवण कुमार सुमन (संगठन सचिव) के पदों पर भी निर्विरोध चुने गए।

अंत में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने-अपने संबोधन में संघ के प्रति समर्पण एवं किसी भी समस्या के समाधान हेतु सदैव तत्पर रहने की बात कही। सबों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों सहित जिलाध्यक्ष मनीष सर्राफ की खूब प्रशंसा की और बधाइयां भी दी।

 

 

सम्बंधित खबरें


संघर्ष में हर वक्त शिक्षकों का देंगे साथ- डॉ.संजीव

कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य डॉ.संजीव कुमार सिंह ने बिहारीगंज के विभिन्न महाविद्यालय व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया।

इस क्रम में उन्होंने हंसी मंडल इंटर महाविद्यालय बिहारीगंज, भोला पासवान शास्त्री महाविद्यालय बभनगामा, यशोदा सीता राम भगत महाविद्यालय बिहारीगंज, भातू साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हथिओंधा, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिहारीगंज व अन्य विद्यालय का जायजा लिया। उन्होंने हंसी मंडल महाविद्यालय में कहा कि सभी शिक्षकों को एकजुट होकर अपनी मांगों के समर्थन में लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करें। तभी सरकार मांगों पर विचार करेगी। वे संघर्ष में हर वक्त साथ हैं। इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लेते हुए विधान परिषद की बैठक में उठाने का आश्वासन दिए। इस दौरान जदयू नेता राकेश कुमार सिंह, एचएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ.दीपक सिंह, अंजना जायसवाल, पूर्व प्राचार्य अखिलेश कुमार, प्रो.उमेश प्रसाद जायसवाल, रामानंद नायक, चंदेश्वरी प्रसाद सिंह, प्रो.पुरुषोत्तम मेहता सहित दर्जनों शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरें


प्रसिद्ध किसान उमेश्वर बाबू की पांच बेटियों ने पिता के अरमान “हर घर को शिक्षित” के लिए पेश की मिसाल

आज जब एक इंच जमीन के लिए भाई भाई का खून कर देता है तब एक बाप की 5 बेटियों ने अपने-अपने हिस्से की कुल 80 डिसमिल जमीन अपने किसान पिता उमेश्वर सिंह के अरमान “सोनदीप का हर एक बच्चा हो शिक्षित” के लिए खुशी-खुशी लोक शिक्षा समिति बिहार के नाम दान कर दी।

बता दें कि यह जानकारी लोक शिक्षा समिति के पूर्णिया विभाग के संकुल प्रमुख भोला प्रसाद ने दी। इस जमीन पर अब लोक शिक्षा समिति की ओर से एक भव्य स्कूल का निर्माण होगा। इस आशय की जानकारी प्रसिद्धि प्राप्त किसान उमेश्वर सिंह की पांचो बेटियों सीमा सिंह, नीलू सिंह, मंजू सिंह, बीनि सिंह एवं अनिता सिंह ने संयुक्त रूप से दी। इन बहनों ने अपनी पैतृक जमीन शिशु मंदिर के लिए निबंधित कर पिता की हसरत पूरी कर दी। यह कार्य प्रशंसनीय ही नहीं बल्कि अनुकरणीय भी है।

सम्बंधित खबरें


राज्य के हर डिग्री कॉलेज में आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स की होगी पढ़ाई- डॉ.रेखा कुमारी

अब सूबे बिहार के सभी डिग्री कॉलजों में स्नातक में तीनों संकाय- आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स की पढ़ाई होगी। फिलहाल कई ऐसे कॉलेज हैं जहां एक या दो संकाय की ही पढ़ाई हो रही है। ऐसे कालेजों में कई अंगीभूत कालेज भी हैं।

बता दें कि उच्च शिक्षा में बेहतर करने के लिए उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. रेखा कुमारी ने राज्य के विश्वविद्यालयों को पत्र भेजकर वैसे कालेजों की जानकारी मांगी है जिनमें केवल आर्ट्स संकाय की ही पढ़ाई होती है। साथ ही उन कॉलेजों की भी सूची मांगी है जहां कॉमर्स या साइंस की पढ़ाई नहीं हो रही है।

जानिए कि बिहार का सबसे पुराना कॉलेज है टीएनबी कॉलेज भागलपुर जहां कॉमर्स की पढ़ाई नहीं होती है, पटना कॉलेज में साइंस, कॉमर्स की पढ़ाई नहीं होती है। बीएनएमयू के हरिहर साहा अंगीभूत कॉलेज उदाकिशुनगंज में लगभग चार दशकों से केवल आर्ट्स की पढ़ाई हो रही है। अनुमंडल मुख्यालय के इस कॉलेज में साइंस व कॉमर्स की पढ़ाई अति आवश्यक है।

सम्बंधित खबरें


टीपी कॉलेज में 23-24 अप्रैल को होगा अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का प्रीमियर कॉलेज है स्थानीय टीपी कॉलेज मधेपुरा। इस कॉलेज के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के तत्वावधान में आगामी 23-24 अप्रैल को आयोजित होने वाले “स्वास्थ्य, समाज एवं मनोविज्ञान समस्याएं चुनौतियां एवं समाधान” विषयक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी जारी है।

तैयारी को लेकर विभागीय परिसर की साफ-सफाई की गई। सभी छात्रों के साथ संवाद भी किया जा रहा है। प्रधानाचार्य डॉ.केपी यादव ने सभी छात्रों से सेमिनार के आयोजन में सक्रिय सहयोग करने की अपील की। साथ ही साथ ही डॉ.शंकर कुमार मिश्र जो विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं, ने छात्रों के साथ विभाग को सुव्यवस्थित करने में लगे हैं। मनोविज्ञान वाटिका का भी निर्माण किया जा रहा है।

 

सम्बंधित खबरें


पूर्व केंद्रीय मंत्री द्वय शरद यादव एवं देवेंद्र यादव की पार्टी का राजद में विलय

चंद दिन पूर्व केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके लोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव (समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक) अपने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ राजद में शामिल हो गए।

बिहार विधानसभा के विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव सहित राजद के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने अपने अपने दल का राजद में विलय करने की घोषणा की और राजद की सदस्यता ग्रहण की।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमें वैसे लोगों को जोड़ कर चलना होगा जो गरीबों, शोषितों, वंचितों की लड़ाई जमीनी सतह पर लड़ते आ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि शरद यादव जी और देवेंद्र यादव जी सरीखे समाजवादी लोग राजद की नीतियों पर विश्वास करके जुड़े हैं।

 

सम्बंधित खबरें


कौशिकी के नए संरक्षक कुलपति डॉ.आरकेपी रमण एवं अध्यक्ष बने पूर्व प्रति कुलपति डॉ.केके मंडल- डॉ.मधेपुरी

विगत 2 वर्षों में कोरोना महामारी की कई लहरों ने विशेष रूप से शैक्षणिक संस्थानों की गतिविधियों को तहस-नहस कर दी। कोरोना ने ही कौशिकी क्षेत्र हिन्दी साहित्य सम्मेलन संस्थान के अध्यक्ष हरिशंकर श्रीवास्तव शलभ एवं बीएनएमयू के संस्थापक कुलपति सह कौशिकी के संरक्षक डॉ.रमेन्द्र कुमार यादव रवि सरीखे दो चमकते साहित्यिक सितारों को हमसे छीन लिया और कौशिकी को पंगु बना दिया।

अब सभी संस्थान खुल गए हैं। कोरोना ने लोगों को राहत दी है। ज्ञातव्य हो कि सम्मेलन के सोसाइटी रजिस्ट्रेशन के दरमियान कुल 7 सदस्यों को इसके प्रबंधन का भार सौंपा गया था। जिसमें 3 सदस्य गुजर चुके हैं। इन तीन रिक्त स्थानों पर शेष संचालक स्थायी सदस्यों द्वारा अध्यक्ष के रूप में विभिन्न महाविद्यालयों में प्राचार्य व टीएमबीयू में प्रतिकुलपति रह चुके प्रखर वक्ता डॉ.केके मंडल एवं शेष 2 स्थायी सदस्यों के रूप में पूर्व प्राचार्या व विदुषी डॉ.शांति यादव तथा बीएनएमयू के पीजी जूलॉजी के विभागाध्यक्ष सह हास्य कवि प्रो(डॉ.)अरुण कुमार को सर्वसम्मति से विधिवत चयनित किया गया।

साथ ही बीएन मंडल विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति प्रो.(डॉ.).आरकेपी रमण को संस्थापक कुलपति डॉ.रवि के संरक्षक वाले रिक्त पद पर एवं कौशिकी के संस्थापक पंडित युगल शास्त्री प्रेम के परिवार के सौरभ कुमार को भी सर्वसम्मति से उपसचिव चयनित किया गया।

पूछे जाने पर सम्मेलन के सचिव प्रो(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि वर्ष 2014 से 31 मार्च 2021 तक की आय-व्यय का ऑडिट कोलकाता के Bhalotia & Co. द्वारा करा लिया गया है जिसके अनुसार सम्मेलन के पास लगभग ढाई लाख रुपए हैं।

अंत में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बाबत डॉ.मधेपुरी ने कहा कि जल्द ही दिवंगत अध्यक्ष व संरक्षक की स्मृति में एक कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें पटना में बिहार दिवस- 2022 पर आयोजित  क्वीज में मधेपुरा के जगजीवन आश्रम स्कूल की काजल कुमारी और राहुल कुमार की जोड़ी जिन्होंने सूबे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त की है उन दोनों छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा।

 

सम्बंधित खबरें


पटना में बिहार दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय क्विज प्रतियोगिता में मधेपुरा की काजल और राहुल की जोड़ी हुए टॉपर

राज्यस्तरीय क्विज में 30 छात्र छात्राओं का दल पटना पहुंचे थे। संभाग प्रभारी अखिलेश झा ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में मधेपुरा जिला मुख्यालय में स्थित जगजीवन आश्रम विद्यालय के छात्र राहुल कुमार एवं छात्रा काजल कुमारी बालिका वर्ग में सूबे बिहार में प्रथम आई है।

बिहार के हर जिले से प्रतिभागी आए थे, लेकिन फाइनल राउंड में मधेपुरा की जोड़ी ने बाजी मारी। दोनों छात्र के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए कौशिकी क्षेत्र से हिन्दी साहित्य सम्मेलन के सचिव डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी द्वारा घोषणा की गई कि सम्मेलन द्वारा इस जोड़ी को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा।

 

सम्बंधित खबरें