पृष्ठ : मधेपुरा अबतक

टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 10 अक्टूबर से होगी शुरू

इलेक्ट्रिक व्हीकल वाली कार की दुनिया में टाटा ने उतारी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो। टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा टियागो का इलेक्ट्रिक संस्करण लांच कर दिया है।

बता दे कि इसके शुरुआती 10 हजार ग्राहकों के लिए शोरूम कीमत 8.5 लाख से 12 लाख के बीच रखी गई है। यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। यह भी जानिए कि इस टाटा टियागो ईवी के सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसकी बैटरी को डीसी फास्ट चार्जर से 80% तक चार्ज करने में 1 घंटे से भी कम समय लगता है। जब टियागो स्टार्ट होगी तो 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड 5 से 6 सेकेंड में पकड़ लेगी।

याद रखें टाटा टियागो की बुकिंग 10 अक्टूबर (सोमवार) से शुरू होने जा रही है।

 

सम्बंधित खबरें


अब प्रतिवर्ष लोकनायक जयप्रकाश की पुण्यतिथि भी राजकीय समारोह के रूप में मनेगी

जयप्रकाश नारायण का जन्म 11 अक्टूबर 1902 को सिताबदियारा में और निधन 8 अक्टूबर 1979 को पटना में हुआ था। इन्हें जेपी या लोकनायक के नाम से दुनिया जानती है। जेपी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रखर योद्धा और राजनेता थे। संपूर्ण क्रांति नामक आंदोलन के नायक थे लोकनायक। भारतीय राजनीति में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।

बता दें कि पहले तो उनकी जन्म जयंती 11 अक्टूबर को राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाती थी। पहली बार नीतीश सरकार ने उनकी पुण्यतिथि 8 अक्टूबर को भी राजकीय समारोह के रूप में आयोजित करने का फैसला किया है।

जानिए कि मंत्रिमंडल सचिवालय ने इस संबंध में निर्णय लिया है कि प्रतिवर्ष 8 अक्टूबर को गांधी मैदान के दक्षिण-पश्चिम छोर पर स्थित “जेपी प्रतिमा स्थल” पर उनकी पुण्यतिथि राजकीय समारोह के रूप में आयोजित की जाएगी। मंत्रिमंडल सचिवालय ने सरकार के इस संकल्प को बिहार गजट में जनसाधारण के सूचनार्थ प्रकाशित करने का निर्देश भी दिया है।

सम्बंधित खबरें


नगर पालिका चुनाव पर रोक को लेकर राज्य सरकार हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ जाएगी सुप्रीम कोर्ट

सूबे बिहार में मेयर, डिप्टी मेयर, मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद के चुनाव पर हाईकोर्ट ने ट्रिपल जांच के बिना इबीसी आरक्षण के फार्मूले को नहीं माना। फलस्वरूप राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका चुनाव पर रोक लगा दिया गया। इस पर सूबे की सरकार चुनाव कराने के फैसले को सही मानते हुए हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है।

विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य निर्वाचन आयोग एवं राज्य सरकार के पास दो ही विकल्प हैं-

1. पहला यह कि जिन सीटों पर पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिया गया है उन सभी सीटों को सामान्य सीट करते हुए फिर से नोटिफिकेशन जारी कर चुनाव की अगली तारीख जारी करें।

2. दूसरा यह कि हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट जाए।

हां ! राज्य सरकार अन्य पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने के लिए पिछड़ा वर्ग कमिटी गठित कर सकती है जो यह देखेगी कि आबादी के अनुरूप किस जाति को कितना प्रतिनिधित्व मिला है।

सम्बंधित खबरें


जहां लालू बने 12वीं बार राजद अध्यक्ष वहीं नीतीश ने ली 8वीं बार सीएम की शपथ

शरद, लालू, नीतीश, सुशील व शिवानंद आदि सभी जेपी आंदोलन की उपज हैं, परंतु कालक्रम में एक दिल के टुकड़े हजार हुए, कुछ यहां गिरे कुछ वहां गिरे। सबों ने अपने अनुकूल पार्टियाँ बना ली।

शरद ने तो लालू और नीतीश को सीएम बनाने में भरपूर जहमत उठाई, परंतु शरद को कालक्रम में निराशा ही हाथ लगी। लालू प्रसाद राष्ट्रीय जनता दल के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते रहे। चंद रोज कबल लालू प्रसाद 12वीं बार निर्विरोध रूप से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए गए। उनके अकेले नामांकन की स्थिति में पार्टी द्वारा लालू प्रसाद को 2025 तक के कार्यकाल के लिए निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की गई।

नीतीश कुमार ने चंद महीने कबल 8वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली। ऐसा लगता है कि वे ज्योति बसु की तरह जब तक चाहेंगे सीएम बने रहेंगे और जब चाहेंगे किसी और को गद्दी पर बिठाएंगे।

 

 

सम्बंधित खबरें


अचानक क्यों थम गई नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 की आवाज ?

जानिए कि बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिका आम निर्वाचन- 2022 का चुनाव दो चरणों में होना तय था। अचानक प्रथम चरण के 10 अक्टूबर एवं द्वितीय चरण के 20 अक्टूबर के मतदान को स्थगित कर दिया गया।

इस स्थगन का कारण है- सुनील कुमार द्वारा राज्य सरकार व अन्य पर दायर समादेश याचिका संख्या- 12514/2022 के तहत माननीय पटना उच्च न्यायालय द्वारा 4 अक्टूबर को पारित आदेश। इस आदेश में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव द्वारा ओबीसी केटेगरी को जनरल कर दिए जाने के कारण उच्च न्यायालय द्वारा तत्काल सूचना चुनाव स्थगित करने का आदेश पारित कर दिया गया है।

इसी परिपेक्ष में आयोग ने सम्यक विचारोंपरांत न्यायादेश के आलोक में नगर पालिका आम निर्वाचन की सारी प्रक्रियाओं को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। साथ ही  आयोग ने स्थगित निर्वाचन व मतदान की अगली तिथि पुनः कालक्रम में स॔सूचित करने की घोषणा भी कर दी है।

 

सम्बंधित खबरें


आज या देवी सर्वभूतेषु….. का हैै ‘महानवमी’

नवरात्र में शक्ति की देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है। फलस्वरूप आने वाली पीढ़ी को समाज की उन नौ सशक्त महिलाओं द्वारा प्राप्त मुकाम के बाबत चंद शब्दों में ही सही, यह जानना चाहिए कि उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में रहकर भी किस तरह संघर्ष किया कि समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन गई-

जहाँ मधेपुरा की बेटी सोनी राज ने एशियन सैम्बो चैंपियनशिप में भारत के लिए कांस्य पदक जीतकर तिरंगा को गौरवान्वित किया। फलस्वरूप पीएम व सीएम द्वारा वह सम्मानित हुई ही साथ ही “जो करेंगे मधेपुरा को गौरवान्वित, डॉ.मधेपुरी करेंगे उन्हें सम्मानित” कार्यक्रम के तहत भी कई बार सम्मानित हो चुकी हैं। वहीं मध्य विद्यालय सरायगढ़, सुपौल की शिक्षिका बबीता कुमारी भारत के 100 वुमन अचीवर्स होने के साथ-साथ आदर्श शिक्षक के रूप में राजकीय सम्मान से अलंकृत भी हुई हैं तथा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा भी सम्मानित हुई है।

Teacher Babita Kumari receiving award from CM Nitish Kumar.
Teacher Babita Kumari receiving award from CM Nitish Kumar.

जहां पूर्णिया के बी कोठी प्रखंड की लैला भीता की काजल लाकड़ा महिला हॉकी की राष्ट्रीय खिलाड़ी ही नहीं है बल्कि ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर चुकी है यह बेस्ट स्कोरर। वहीं कटिहार की बेटी शिल्पी सिंह दो दशक से लगभग दो हजार नाबालिगों की शादियाँ रुकवाई और लगभग ढाई सौ महिलाओं को जिस्मफरोशी से मुक्ति दिलाकर समाज में विशेष पहचान बनाई है।

जहां खगड़िया की बेटी नवनीत कौर 10 साल में पिता को खोकर भी 13 की उम्र में महिला हॉकी स्टेट टीम में सिलेक्ट हुई। अंडर-19 में दो बार बिहार का प्रतिनिधित्व भी किया। वहीं मुंगेर के तिलकरी निवासी बीणा देवी सरपंच बनकर मशरूम की खेती को ग्लोबल बनाकर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत भी हुई है।

जहां जमुई की बेटी अंजनी ने जैवलिन थ्रो में 35वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स में स्वर्ण जीतकर 36वें नेशनल गेम्स में भाग लेने गुजरात गई है वहीं लखीसराय की विकलांग बेटी आरती कुमारी कैरम के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर प्लेयर एवं अंपायर के रूप में पहचान बनाई है। आरती चार बार नेशनल चैंपियन भी रही है। अंत में बाराहाट की बेटी रूपा कुमारी महिला क्रिकेटर के रूप में चेन्नई में बिहार- 19 टीम का प्रतिनिधित्व कर रही है। रूपा नेशनल टीम के लिए चयनित हो चुकी है। रूपा की बहन दीपा भी महिला क्रिकेटर के रूप में अपनी पहचान बनाने लगी है।

 

सम्बंधित खबरें


चंपारण की धरती से एक नए पॉलिटिकल ब्रांड बनने हेतु प्रशांत किशोर का नया अवतार

विभिन्न धर्मो के धर्मगुरुओं से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए पश्चिम चंपारण के ‘भितिहारवा बापू आश्रम’ से राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर का “जन सुराज पदयात्रा” कार्यक्रम 2 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ।

प्रशांत किशोर ने लोगों से कहा कि आप जाति-संप्रदाय से ऊपर उठकर वोट करें। आपने कभी लालू को वोट किया तो कभी भाजपा को वोट दिया, परंतु सबों ने आपको छलने का काम किया। पीके ने यह भी कहा कि वोट देते समय आप स्वार्थी बनिए। सोचें कि आपके बेटे को शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार, आवास आदि सुविधाएं कौन देगा। वोट देते समय जाति-संप्रदाय की बात भूल जाइए। अंत में किशोर ने कहा कि अगली बार आप खुद के लिए वोट कीजिए और देखियेगा कि बदलाव शुरू हो जाएगा।

 

सम्बंधित खबरें


मधेपुरा समाहरणालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर प्रथम माल्यार्पण किया डीएम श्याम बिहारी मीणा ने

2 अक्टूबर 2022 को सत्य अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की 154वीं जयंती समाहरणालय में मनाई गई। इस अवसर पर समाहरणालय स्थित बापू की प्रतिमा पर सर्वप्रथम माल्यार्पण जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने किया। आरक्षी अधीक्षक राजेश कुमार (भापुसे), एडीएम रविंद्र नाथ प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, पंचायती राज पदाधिकारी मनोहर साहू सहित अन्य पदाधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण व पुष्पांजलि किया गया।

सर्व धर्म प्रार्थना की गई। डीएम मीणा ने कहा कि गांधी जी ने हमेशा शराब का विरोध किया और यह भी कहा कि शराब आदमियों से ना सिर्फ उनका धन छीन लेती है, बल्कि उनकी बुद्धि भी हर लेती है। एसपी राजेश कुमार ने कहा कि शराब पीने वाला इंसान हैवान हो जाता है, वहीं समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेंन्द्र मधेपुरी ने गांधी के वचनों को संदर्भित करते हुए यही कहा कि गांधी का जीवन विश्व के लिए आदर्श है तभी तो संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा महात्मा गांधी की जयंती को अंतररष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉ.मधेपुरी ने “जय जवान जय किसान” के उद्घोषक प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन किया। इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड के आयुक्त जयकृष्ण प्रसाद यादव ने मंच संचालन किया।

 

सम्बंधित खबरें


लायंस क्लब मधेपुरा द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया- स्वास्थ्य शिविर

समाज सेवा का दूसरा नाम है लायंस क्लब। लायंस क्लब इतना पुराना है कि यह विश्व के सभी देशों में कार्यरत है। जानिए कि मधेपुरा का क्लब नंबर- 131334 है। इसकी स्थापना अक्टूबर 1917 में अमेरिका में की गई थी। यह क्लब लगभग 200 देशों में अपनी जनसेवा दे रही है। प्राकृतिक आपदाओं में भी यह क्लब सेवा देती आ रही है।

उसी जन सेवा के तहत मधेपुरा के लायंस क्लब द्वारा बड़ी दुर्गा मंदिर के सामने 1 अक्टूबर को समाज सेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी के अतिरिक्त लायंस क्लब के स्थाई मेंबरों द्वारा विशेष रूप से चिकित्सकों- डॉ.एसएन यादव, डॉ.डीके सिंह, डॉ.आरके पप्पू, डॉ.नायडू, डॉ.विवेक आदि द्वारा गरीब लोगों में जाँचोप्रांत दवाइयों का वितरण किया गया। क्लब मेंबरों में मुख्य रूप से मनीष सर्राफ, इंद्रनिल घोष, शेखर कुमार, विकास सर्राफ, ओम श्रीवास्तव, प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार आदि अंत तक देखे गए। जरूरतमंदों को लाने और इलाज कराने में ख्याति प्राप्त ‘रक्तवीर’ सुनीता साना एवंं अन्य के सहयोग कोो भुलाया नहीं जा सकता।

सम्बंधित खबरें


भूपेन्द्र प्रतिमा स्थल सहित वृद्धाश्रम तक की बातें डीएम के समक्ष रखी डॉ.मधेपुरी ने

समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने भूपेन्द्र प्रतिमा स्थल पर हो रही कठिनाइयों से डीएम श्याम बिहारी मीणा (भाप्रसे) को अवगत कराने हेतु मोबाइल से खींची गई तस्वीरें भी दिखाई। जिलाधिकारी ने तुरंत एनएच- 106 के इंजीनियर से बातें की और उन्हें बतायी गयी कठिनाइयों के समाधान करने को कहा।

यह भी बता दें कि एक दिन कबल डॉ.मधेपुरी ने अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार से मिलकर उक्त जानकारियां दी थी जबकि एसडीओ मधेपुरा ने डॉ.मधेपुरी को आश्वस्त किया था कि प्रतिमा के दोनों तरफ से सड़क जाएगी और 15-20 फीट तक ढाल इस कदर बनेगा कि किसी भी बुजुर्ग तक को भी चलने में कठिनाई नहीं होगी।

डॉ.मधेपुरी ने डीएम साहब से सिंहेश्वर के वरिष्ठ नागरिक संघ के सदस्यों के अनुरोध पर वृद्धाश्रम हेतु बातें की। डेलिगेशन के लिए समय की मांग की चर्चा सुनते ही डीएम मीणा ने संबंधित पदाधिकारी को बुलाकर बातें की और सरकार द्वारा प्रत्येक जिला में वृद्धाश्रम हेतु भेजी गई चिट्ठी को प्रस्तुत करने हेतु निर्देश भी दिया। डॉ.मधेपुरी ने जिले में केंद्रीय विद्यालय के साथ-साथ शहीद पार्क में एक और शहीदी पट्टिका बढ़ाने की चर्चा की। इस पर जिलाधिकारी ने कहा आप इसे बना लें, मैं केवल स्वीकृति दे सकता हूं। डीएम मीणा ने कहा कि जिले की ओर से केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध है। शेष कार्य केंद्रीय विद्यालय संगठन का है, इसे जल्द ही पूरा हो जााना चाहिए।

सम्बंधित खबरें