पी.एम. नरेन्द्र मोदी दिल्ली से आ रहे हैं परिवर्तन यात्रा पर बिहार | बिहार के कोसी प्रमंडल सहरसा | उनके आने से पूर्व उनके मंत्रिमंडल के चार मंत्रियों ने चार स्थानों से परिवर्तन यात्रा शुरू कर दी | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद दोनों ने एक-दूसरे से विरोध की जगह दोस्ती का परिवर्तनकारी हाथ बढाया है | परिवर्तन ऐसा कि राजद भी 100 एवं जदयू भी 100 सीटों पर लड़ेगी चुनाव | दस सीटों पर संतोष करने वाली कांग्रेस बिहार विधानसभा के आगामी होने वाले चुनाव में चार गुना परिवर्तन के साथ उतरेगी यानी 40 सीटों पर लड़कर परिवर्तन का शंखनाद करेगी |
आगामी 30 अगस्त को जदयू-राजद-कांग्रेस एवं राकांपा के गाँधी मैदान पटना में आयोजित होने वाले परिवर्तनकारी महागठबंधन के रैली में मधेपुरा जिले के कार्यकर्त्ता भी अपने-अपने महागठबंधन के परिवर्तनकारी स्वाभिमान रैली को सफल बनाने के लिए संकेत देने लगे हैं |
चुनाव को लेकर सरकार के अन्दर पल-पल परिवर्तन की लहर इस कदर उठ रही है कि विगत नौ दिनों में मधेपुरा तीन डी.एम. के पद परिवर्तन के समय आगमन एवं विरह का गीत गाता रहा है | सारे परिवर्तनों को देखकर अब धूप-छाँव भी परिवर्तनगामी बनकर बीच-बाच में दो बूंद बरसाकर परिवर्तन की परम्परा को कायम रखने में मदद कर देती है |