Menu

उद्धव सरकार में एनसीपी का उपमुख्यमंत्री, विस अध्यक्ष कांग्रेस का

Mumbai: Shiv Sena President Uddhav Thackeray gestures after he was chosen as the nominee for Maharashtra chief minister's post by Shiv Sena-NCP-Congress alliance, during a meeting in Mumbai, Tuesday, Nov. 26, 2019. NCP chief Sharad Pawar and other leaders are also seen. (PTI Photo) (PTI11_26_2019_000222B)

महाराष्ट्र में बुधवार को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच सरकार बनाने को लेकर अहम बैठक हुई। ‘महा विकास अघाड़ी’ की इस बैठक में महामंथन के बाद तीनों दलों ने साझा रूप से फैसला किया कि महाराष्ट्र में एक ही उपमुख्यमंत्री होगा जो कि एनसीपी का होगा, जबकि कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष का पद दिया जाएगा। कांग्रेस की ओर से इस बैठक में अहमद पटेल और मल्लिकार्जुन खड़गे जबकि शिवसेना से पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी की ओर से पार्टी अध्‍यक्ष और नई सरकार के सूत्रधार शरद पवार मौजूद रहे।

गौरतलब है कि इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि महाराष्ट्र में दो उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं, लेकिन इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद उन अटकलों पर विराम लग गया। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में मंत्री पद का फार्मूला भी तय कर लिया गया। इस फार्मूले के अनुसार उद्धव मंत्रिमंडल में 15 मंत्री शिवसेना के, उपमुख्यमंत्री समेत 15 मंत्री एनसीपी के और 13 मंत्री कांग्रेस के हो सकते हैं। वैसे गुरुवार शाम शिवाजी पार्क में होने वाले शपथग्रहण समारोह में कितने मंत्री शपथ लेंगे यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। बहुत संभव है कि तीनों दलों से एक या दो मंत्री शपथ लें।

उधर शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नेताओं को निमंत्रण भेजने का सिलसिला जारी है। उद्धव ठाकरे के पुत्र और नवनिर्वाचित विधायक आदित्य ठाकरे ने दिल्ली आकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण दिया। आदित्य ने सोनिया गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मुलाकात कर उन्हें महाराष्ट्र के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया। शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए और जिन प्रमुख नेताओं को आमंत्रण पत्र भेजा गया है उनमें बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और द्रमुक नेता एमके स्टालिन प्रमुख हैं।

सम्बंधित खबरें