बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर एवं मैट्रिक की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। 3 फरवरी से इंटर एवं 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी।
बता दें कि ये परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएगी। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा- प्रातः 9:30 बजे से अपराहन 12:45 तक होगी, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा- अपराहन 1:45 बजे से 5:00 बजे शाम तक चलेगी।
प्रायोगिक परीक्षा के बाबत अध्यक्ष ने बताया कि इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से 21 जनवरी 2020 तक चलेगी और मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2020 तक चलेगी।
यह भी जानिए कि मैट्रिक परीक्षा के ऐच्छिक विषयों में गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य एवं ललित कला की प्रायोगिक परीक्षा 20-21-22 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दिव्यांग परीक्षार्थियों एवं दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों यानी दोनों प्रकार के परीक्षार्थियों के लिए यही कहा है कि-
1. दिव्यांग परीक्षार्थियों को आवश्यकतानुसार बोर्ड द्वारा लेखक प्रदान किए जाएंगे।
2. दृष्टि बाधित दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए पूर्व की भांति विज्ञान के स्थान पर संगीत एवं गणित के स्थान पर गृह विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी।
3. दिव्यांगों की परीक्षाएं 17 एवं 18 फरवरी 2020 को ली जाएगी…। साथ ही यह भी कि-
4. दिव्यांगों की परीक्षा केवल प्रथम पाली में होगी तथा ग्राउंड फ्लोर पर समुचित सुविधाओं के साथ ली जाएगी।
चलते-चलते यह भी बता दें कि सभी प्रकार के परीक्षार्थीगण इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा- 2020 के परीक्षा कार्यक्रमों की जानकारी अपने स्कूल व केंद्रों से प्राप्त करते रहेंगे।