Menu

मुख्यमंत्री का मधेपुरा दौरा, समय पर पूरा होगा एनएच का काम

15 नवंबर को मधेपुरा के दौरे पर आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनएच-106 एवं 107 का स्थलीय भ्रमण एवं निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री ने स्थानीय झल्लू बाबू सभागार में निर्माणाधीन पथों की समीक्षा बैठक की और सभी पथों के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में जल संसाधन मंत्री संजय झा, लघु जल संसाधन मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री रमेश ऋषिदेव, मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, सांसद दिनेश चन्द्र यादव, प्रधान सचिव पथ निर्माण अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, आयुक्त कोसी प्रमंडल के. सेंथिल कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी, जिलाधिकारी मधेपुरा नवदीप शुक्ला, पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरीय अभियंतागण एवं वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि एनएच-106 का निर्माण एनएचएआई द्वारा किया जा रहा है, जिसका दस मीटर चौड़ीकरण किया जाना है। इसके फेज-2 का मधेपुरा से पूर्णिया तक का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने मधेपुरा शहर की सड़क को सात मीटर चौड़ी बनाने का भी निर्देश दिया। बैठक में एनएच-106 उदाकिशुनगंज से वीरपुर तक की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कार्यरत एजेंसियों ने आश्वासन दिया कि कार्य में तेजी लाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने इसे 2020 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि उदाकिशुनगंज से भरगावां 32 किलोमीटर तक दस मीटर चौड़ी सड़क राज्य सरकार एडीबी से ऋण लेकर बना रही है, इसे सितंबर 2020 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बताया गया कि बैद्यनाथपुर से लिटियाही एवं बिहारीगंज से ग्वालपाड़ा पथ का निर्माण कार्य अगस्त 2020 तक पूरा हो जाएगा।
बैठक के क्रम में निर्माणाधीन पथों के भू-अर्जन कार्यों की भी समीक्षा की गई तथा भू-अर्जन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिया कि पथों का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं तय समय सीमा के अंदर पूरा हो।

सम्बंधित खबरें