Menu

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय रग्बी (बालिका) प्रतियोगिता- 2019 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ

सूबे के कला संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन मधेपुरा के तत्वावधान में तीन दिवसीय (13 से 15 नवंबर) राज्य स्तरीय अन्डर-14-17 एण्ड 19 बालिका रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रमों…. मार्च पास्ट व झांकी आदि के साथ बी.एन.मंडल स्टेडियम में संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया- जिले के ऊर्जावान डीएम नवदीप शुक्ला, प्रखर समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, वार्ड आयुक्त रेखा देवी, ध्यानी यादव, खेल पदाधिकारी सच्चिदानंद झा, एनडीसी रजनीश राय, नप कार्यपालक प्रवीण कुमार एवं खेल को जीवन दान देने वाले जिला कबड्डी सचिव अरुण कुमार, संत कुमार, जयकृष्ण यादव आदि ने। खेल के रस्म को पूरा करने के लिए मैच शुरू होने से पूर्व डीएम नवदीप शुक्ला एवं समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने झंडोत्तोलन किया और खिलाड़ियों से परिचय भी | इससे पूर्व उपाधीक्षक सच्चिदानंद झा ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं शाॅल आदि देकर सम्मानित किया |

DM Navdeep Shukla & Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri unfurling the State & District Rugby Flags at BN Mandal Stadium Madhepura.

जहाँ जिलाधिकारी श्री शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि यह रग्बी फुटबॉल एक कठिन खेल है और इस खेल में भाग ले रही बालिकाएं महिला सशक्तिकरण का जीता-जागता सबूत है | वहीं डॉ.मधेपुरी ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए भारतीय रेल और भारतीय खेल दोनों देश की गाड़ी को गतिशील रखने वाले दो पहियों के समान हैं |

Samajsevi Dr.Madhepuri to get acquainted with the players.

बता दें कि उद्घाटन मैच अंडर-19 में मुजफ्फरपुर की टीम ने भागलपुर को 25-00 से हराया | पहले दिन कुल 4 मैच खेले गये | जिले के खेल प्रेमियों व गणमान्यों ने 3 दिनों तक इस नये खेल का जमकर लुत्फ उठाया | पहली बार यहाँ के लोग जान पाए कि रग्बी के दोनों टीमों में सात-सात खिलाड़ी ही होते हैं और 15 मिनट में खेल समाप्त हो जाता है | यहाँ के लोग कबड्डी सचिव अरुण कुमार एवं संत कुमार पर इसलिए खुश हैं कि पहली बार में ही मधेपुरा अंडर-19 में दूसरे स्थान पर रहा |

On the day of Samapan Samaroh Zila Parishad Adhyaksha Manju Devi, Dr.Madhepuri Sachchida Nand Jha, Dhyani Yadav, Rekha Devi and others along with team manager s & players.

समापन के दिन तीनों वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी, डॉ.मधेपुरी, ध्यानी यादव, रेखा यादव, सच्चिदानंद झा, संत कुमार, रणधीर कुमार सिंह, पंकज ज्योति आदि गणमान्यों के द्वारा कप व मेडल देकर सम्मानित किया गया | प्रत्येक दिन विभिन्न खेलों के सचिव अध्यक्ष व रैफरी दिलीप कुमार, अमित कुमार आनंद, बालकृष्ण कुमार, अनिल, बालमुकुंद , मनोज मुकुल, प्रदीप, रितेश रंजन, मनीष, अभिमन्यु , दुर्गानंद, प्रवीण, शैलेंद्र सुमन, अमरेंद्र अमर, कैलाश कौशल, विमल भारती, हरिश्चंद्र, प्रसिद्ध नारायण, सुमित, गुलशन, राहुल, नीरज, प्रेमशंकर, आनंद आदि खेल का भरपूर आनंद ही नहीं लिए बल्कि सहयोग भी करते रहे | धन्यवाद ज्ञापन कबड्डी जिला सचिव सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार ने किया |

सम्बंधित खबरें