Menu

दो दिवसीय मधेपुरा जिला युवा उत्सव- 2019 सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न

कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार तथा मधेपुरा जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिले के 48 फ़ीसदी युवाओं को प्रोत्साहित करने हेतु दो दिवसीय गायन, वादन…. चित्रकला, मूर्तिकला… नाटक, भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भूपेन्द्र स्मृति कला भवन में 13-14 नवंबर को कोऑर्डिनेटर डॉ.मधेपुरी की देख-रेख में सकुशल संपन्न हुआ।

इस अवसर पर डीएम नवदीप शुक्ला ने अपने संबोधन में यही कहा कि यह सरकारी उत्सव नहीं युवा महोत्सव है जिसे बिहार सरकार द्वारा संकल्प उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस उत्सव को इस संकल्प के साथ मनाएं कि बाल विवाह नहीं करेंगे, दहेज नहीं लेंगे और ग्रेजुएशन के बाद ही शादी करेंगे। एनडीसी रजनीश राय ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में छिपी प्रतिभा में निखार आती है।

ADM Upendra Kumar is being honoured by Coordinator Dr.Madhepuri and other members.

बता दें कि इस आयोजन के समन्वयक सह जिला स्थाई कला समिति के सदस्य व साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि यह उत्सव बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा प्रत्येक जिले के युवाओं के लिए बहुत बड़ा उपहार है जिसके लिए हम सभी को नीतीश सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग के साथ-साथ अपने जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट करना चाहिए।

यह भी बता दें कि दो दिनों तक विभाग द्वारा निर्धारित विभिन्न विधाओं के प्रतिभागियों का चयन निर्णायक मंडल के पांचों सदस्यों- डॉ.शांति यादव, शौकत अली, डॉ.रवि रंजन, गाँधी कुमार मिस्त्री, अविनाश कुमार ने पूरी तत्परता से की, जिन्हें अपर समाहर्ता उपेन्द्र कुमार एवं समन्वयक डॉ.मधेपुरी सहित सभी सदस्यों ने मोमेंटो एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया तथा राज्य स्तरीय आयोजन में भाग लेने हेतु प्रथम आए प्रतिभागियों की सूची तैयार कर स्थाई कला समिति के अध्यक्ष डीएम नवदीप शुक्ला को सुपुर्द किया गया।

ADM Upendra Kumar , Coordinator Dr.Bhupendra Madhepuri along with other members and participants.

चलते-चलते यह भी जानिए कि सुगम संगीत में रोशन कुमार, चित्रकला में सुभांगी, हस्तशिल्प कला में कविता कुमारी, मूर्तिकला में संतोष कुमार, फोटोग्राफी में बबलू कुमार, हारमोनियम वादन में आलोक कुमार, लोक संगीत एकल में संतोष कुमार, समूह लोकगीत में निधि एवं साथी, समूह लोकगाथा गायन में संतोष कुमार एवं साथी एवं नाटक में अमित आनंद एवं साथी प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए तथा सूचीबद्ध किए गए।

अन्त में सभी प्रतिभागियों के साथ ग्रुप फोटोग्राफी हुआ और अपर समाहर्ता उपेन्द्र कुमार ने जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी तथा समन्वयक डॉ.मधेपुरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

सम्बंधित खबरें