भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा संपोषित एवं भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी कुलपति डॉ अवध किशोर राय की टीम द्वारा पूरी मुस्तैदी से की जा रही है।
बता दें कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा शिक्षा समाज एवं संस्कृति विषय पर 12 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में विद्वानों का व्याख्यान होगा। तीन दिवसीय (12 से 14 दिसंबर) अधिवेशन के दरमियान कुलपति डॉ एके राय के अनुसार सम्मेलन में बिहार की “दार्शनिक एवं सांस्कृतिक विरासत” पर एक विशेष संगोष्ठी होगी पूर्णविराम उन्होंने कहा कि इसके जरिए पूरे बिहार और विशेषकर कोसी की विरासत (जो ऐतिहासिक, धार्मिक, दार्शनिक एवं राजनीतिक दृष्टि से काफी समृद्ध है) को लेकर चंडी स्थान, सिंघेश्वर स्थान, कारू खिरहरी स्थान…… महर्षि मेंही जन्म स्थान…… लक्ष्मीनाथ गोसाँई….. मंडल-भारती आदि की भूमि एवं योगदानों पर विद्वानों द्वारा विशेष चर्चाएं होंगी।
चलते-चलते बता दें कि इस राष्ट्रीय अधिवेशन के आयोजन सचिव सहजनपुर संपर्क पदाधिकारी डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि सम्मेलन में विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रमुख विद्वान भाग लेंगे। इनमें डॉ.अरुण मिश्र (नई दिल्ली), डॉ.अविनाश कुमार श्रीवास्तव (नालंदा), डॉ.अमरनाथ झा (दरभंगा), डॉ.सुधा जैन (वाराणसी), डॉ.अरुणाभ सौरभ (भोपाल), डॉ.अमिता जायसवाल एवं डॉ. प्रणय प्रियंवद (पटना), डॉ.शिवशंकर सिंह पारिजात, डॉ.रमन सिंह एवं डॉ.रवि शंकर कुमार चौधरी (भागलपुर) के नाम शामिल हैं…. इसके अलावा बीएन मंडल विश्वविद्यालय की ओर से वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, सिंडीकेट सदस्य डॉ.रामनरेश सिंह, रमेश झा महिला महाविद्यालय सहरसा की विदुषी प्राचार्य डॉ.रेणु सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार (अकादमिक), डॉ.एम आई रहमान एवं डॉ.कमल मोहन आदि विद्वान अपनी आलेख प्रस्तुत करेंगे।