Menu

मधेपुरा में राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव की भव्य तैयारी अंतिम चरण में

मधेपुरा के श्री कृष्ण गौशाला में द्वितीय राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन आगामी 5 से 7 नवंबर तक करने का निर्णय डीडीसी सह प्रभारी डीएम विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में लिया गया। यह निर्णय जिला प्रशासन की स्थाई समिति के सदस्यों एवं अन्य गणमान्य की उपस्थिति में किया गया।

बता दें कि बैठक में मुख्य रूप से प्रचार-प्रसार के साथ-साथ कलाकारों के चयन के लिए वरीय एडीएम शिव कुमार शैव की अध्यक्षता में एक कलाकार चयन समिति बनाई गई, जिसे समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, डॉ.शांति यादव, पृथ्वीराज यदुवंशी, डॉ.रवि रंजन, शशिप्रभा जायसवाल एवं हर्षवर्धन सिंह राठौर को जोड़ते हुए राजकीय स्तर से लेकर स्थानीय कलाकारों के चयन व सफल आयोजन हेतु जिला की कला संस्कृति की अस्थाई प्रशासनिक समिति का दर्जा दिया गया।

यह भी बता दें कि निर्णय अनुसार गोपाष्टमी महोत्सव के उद्घाटन के लिए सर्वप्रथम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया जाएगा। स्वीकृति नहीं प्राप्त होने पर कला संस्कृति या पर्यटन मंत्री या फिर स्थानीय मंत्री नरेंद्र नारायण यादव या डॉ.रमेश ऋषिदेव या फिर जिला प्रभारी मंत्री बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को उद्घाटन हेतु अनुरोध किया जाएगा। यह भी निर्णय लिया गया कि समयाभाव के कारण स्मारिका प्रकाशन हेतु आने वाले वर्ष में पहले से ही तैयारी की जाएगी।

बैठक में एसडीएम शिव कुमार शैव, एनडीसी रजनीश कुमार राय, एएसपी, सदर बीडीओ, नगर परिषद कार्यालय पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, शौकत अली, कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार, पत्रकार प्रो.प्रदीप झा एवं तुर्वसू आदि उपस्थित थे।

बैठक के अंत में यह तय किया गया कि 5 नवंबर को विनोद ग्वार और मैथिली ठाकुर, 6 नवंबर को सपना अवस्थी और नालंदा संगीत अकादमी तथा 7 नवंबर को राधा कृष्ण की झांकी संग पूर्णिमा श्रेष्ठ की प्रस्तुति प्रतिदिन संध्या 7:00 बजे से 10:00 बजे रात तक होगी। वरिष्ठ सदस्य डॉ.मधेपुरी द्वारा को प्रदर्शनी वाले प्रस्ताव को भी शामिल कर स्वीकृति प्रदान की गई।

सम्बंधित खबरें