Menu

शिवानंद तिवारी: राजनीति से या आरजेडी से ‘छुट्टी’

भीतरी-बाहरी परेशानियों से एक साथ जूझ रही आरजेडी को मंगलवार को एक और झटका लगा। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाने वाले पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने मंगलवार को राजनीति से ‘छुट्टी’ पर जाने की घोषणा कर दी। शिवानंद ने खुद को थका हुआ बताते हुए कहा कि अब थकान अनुभव कर रहा हूं और साथ ही स्पष्ट किया कि शरीर से ज्यादा मन की थकान है। उन्होंने संस्मरण लिखने की भी इच्छा जताई है।

बहरहाल, शिवानंद ने मंगलवार को अपने फेसबुक वॉल पर लिखा, ‘अब थकान अनुभव कर रहा हूं। शरीर से ज्यादा मन की थकान है। संस्मरण लिखना चाहता था, वह भी नहीं कर पा रहा हूं, इसलिए जो कर रहा हूं, उससे छुट्टी पाना चाहता हूं। संस्मरण लिखने का प्रयास करूंगा, लिख ही दूंगा, ऐसा भरोसा भी नहीं है लेकिन प्रयास करूंगा। इसलिए आरजेडी की ओर से जिस भूमिका का निर्वहन अब तक मैं कर रहा था, उससे छुट्टी ले रहा हूं।’

हालांकि, शिवानंद तिवारी ने आरजेडी छोड़ने से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि वे पार्टी नहीं छोड़ रहे, केवल राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहेंगे। लेकिन सूत्रों का कहना है कि शिवानंद तिवारी इन दिनों आरजेडी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं। पार्टी के कई फैसलों को लेकर उनसे पूछा तक नहीं गया और कई मौकों पर उनकी सलाह को नेतृत्व द्वारा नजरअंदाज किया गया, जिससे वे नाराज चल रहे हैं। बहरहाल, वे अपने निर्णय पर कायम रहेंगे या उनकी राजनीति कोई नया मोड़ लेगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

सम्बंधित खबरें