Menu

बीपीएससी परीक्षा में कोसी के छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन होने से लोगों में उत्साह

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा घोषित 63वीं संजुक्त सेवा परीक्षा में कोसी के मधेपुरा जिले में दो और सहरसा जिले से भी फिलहाल प्राप्त जानकारियों के आधार पर 2 प्रतिभागियों ने अनवरत संघर्ष कर खुद के लिए जगह बनाई है |

बता दें कि जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले से दो और सहरसा जिले से दो यानी कुल चार प्रतिभागियों ने अपने-अपने जिले का नाम रोशन किया है | मधेपुरा से चंद्रजीत प्रकाश (चौसा निवासी) 149वाँ रैंक प्राप्त कर सीओ (अंचलाधिकारी) के पद पर चयनित हुए | खाद-बीज विक्रेता जयप्रकाश मेहता व गृहिणी मीना देवी के सुपुत्र चंद्रजीत आरंभ में मनरेगा के तहत रोजगार सेवक के पद पर चलना शुरू किया था | 5 साल बाद वे माध्यमिक शिक्षक बने | फिर 7 वर्ष बाद 2019 की बीपीएससी परीक्षा में 149वाँ रैंक लाकर सीओ बने तीसरे प्रयास में सीओ बनने वाले वाला चंद्रजीत अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं |

यह भी बता दें कि मधेपुरा की बेटी अमृता कुमारी 208वाँ रैंक लाने पर रजिस्ट्रार बनीं | शिक्षक माता-पिता सरिता कुमारी व मिथिलेश यादव की सुपुत्री अमृता गुलजारबाग, वार्ड नंबर-20 मधेपुरा की निवासी है जो दूसरे प्रयास में सफल होकर रजिस्ट्रार बनी | माता-पिता के अलावे अमृता अपने पति बैंक अधिकारी राजकुमार को भी अपनी सफलता का श्रेय देती है |

सहरसा जिले से अजय कुमार 13वाँ रैंक हासिल कर बिहार प्रशासनिक सेवा में जगह बनाई है | वर्तमान में वे प्रथम प्रयास में BDO बने और इंस्पेक्टर बालकृष्ण यादव व वीणा देवी के सुपुत्र अजय कुमार दूसरे ही प्रयास में 13वाँ रैंक लाकर एसडीओ बनेंगे | वहीं सलखुआ के सितूआहा गांव की बेटी अनुभारती 326वाँ रैंक हासिल कर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बनी | इन चारों ने साबित कर दिया कि दुनिया में कोशिश का कोई विकल्प नहीं |

सम्बंधित खबरें