सिंहेश्वर मंदिर ट्रस्ट द्वारा विभिन्न बंदोबस्ती के डाक को खोलकर अधिक बोली लगाने वाले को बंदोबस्ती दी गई | वह लिफाफा बंद डाक मधेपुरा एसडीएम सिंहेश्वर ट्रस्ट सचिव वृंदालाल की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें न्यास के सदस्य डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी, मनीष सर्राफ, सरोज सिंह एवं संजीव कुमार ठाकुर के अतिरिक्त विधि व्यवस्था हेतु बीडीओ राजकुमार चौधरी, थानाध्यक्ष आरके मंडल आदि मौजूद थे |
बता दें कि आम सूचना के माध्यम से 16-10-2019 से 31-03-20 यानी साढ़े पाँच महीने के लिए (1) मवेशी हाट (2) गुदरी हाट (3) वाहन स्टैंड एवं (4) वाहन पूजा-न्योछावर के डाक हेतु आवेदन बंद लिफाफे में विधिवत घोषित सुरक्षित राशि से अधिक राशि भरकर निबंधित डाक द्वारा ट्रस्ट कार्यालय को 5 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक भेजने हेतु कहा गया था | जिसमें 9 प्रतिभागियों ने भाग लिया |
जानिए कि क्रमांक 1,2 एवं 3 के डाक हेतु कुल 9 प्रतिभागियों (i) सुमित सुमन (टिकुलिया) (ii) मनोज कुमार मनोरंजन (मधेपुरा) (iii) टीआर प्रशांत (मुरहो) (iv) विमल कुमार (मधेपुरा) (v) मुन्ना कुमार (लरहा भवानीपुर) (vi)मणिकांत (त्रिवेणीगंज) (vii) शिव आशीष आनंद (हसनपुर) (viii) रवेन कुमार (गौरीपुर-सिंहेश्वर) एवं (ix) सुभाष कुमार ठाकुर (गौरीपुर-पंडाटोला) ने विधिवत भाग लिया जिसमें 6 मवेशी हाट में, दो गुदरी हाट में एवं एक वाहन स्टैंड के लिए बंद लिफाफा डाला गया |
यह भी जानें की मवेशी हाट मिला मनोज कुमार मनोरंजन को सर्वाधिक 45,00100 रु. (पैतालिस लाख एक सौ) में, गुदरी हाट मिला सुभाष कुमार ठाकुर को तीन लाख इक्यावन हज़ार पाँच सौ एक रु. में तथा वाहन स्टैंड मिला मुन्ना कुमार को 11लाख 11 हज़ार 111 रुपए मात्र में जबकि वाहन पूजा न्योछावर के लिए डाक में किसी ने हिस्सा नहीं लिया यानी फिलहाल ट्रस्ट उसे अपने कर्मचारियों द्वारा वसूली करायेगा और बाद में बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के निर्देशानुसार विचार किया जाएगा | कुल तीनों डाक राशि हुआ 59,62,712 रु. यानी लगभग 60लाख रु. जिसे उसी दिन ट्रस्ट के खाते में पूरी सुरक्षा के साथ बैंक में जमा कर दिया गया |