Menu

स्थायी सम्बन्धन हेतु मुख्यमंत्री से मिले एमएलसी डॉ.संजीव

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के संबद्ध माध्यमिक विद्यालयों तथा विघटित बिहार इंटरमीडिएट शिक्षा परिषद द्वारा प्रस्वीकृत/अनुशंसित व स्थापना अनुज्ञा कोटी के शिक्षण संस्थानों को समिति प्रशासन द्वारा अकस्मात असंबद्ध घोषित किये जाने से संपूर्ण सूबे के शिक्षाकर्मियों के बीच हाहाकार मच गया है |

बता दें कि इस आशय की जानकारी प्राप्त होते ही कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चयनित बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ.संजीव कुमार सिंह ने तक्षण मुख्यमंत्री से मिलकर माध्यमिक विद्यालयों एवं इंटर कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों की स्थितियों व उनकी विकट परिस्थितियों से अवगत कराने की बात सोचनी शुरु कर दी | इस बीच डॉ.सिंह द्वारा मानव संसाधन विकास विभाग की संकल्प संख्या 538 दिनांक 19-5-2009 एवं संकल्प संख्या-381 दिनांक 09-03-2010 सहित आगे-पीछे के समस्त संकल्पों का गहन अध्ययन किया गया |

यह भी जानिए कि 10 अक्टूबर को ही 1:25 बजे अपराह्न में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के आवास पर मिलकर उन्होंने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति प्रशासन द्वारा इंटर कॉलेज एवं माध्यमिक विद्यालय को असंबद्ध किए जाने के बाबत विस्तार से चर्चाएं की तथा विकास के प्रति निष्ठावान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से त्वरित हस्तक्षेप का आग्रह भी किया | मुख्यमंत्री ने एमएलसी डॉ.संजीव कुमार सिंह को आश्वस्त किया कि इन समस्याओं का समाधान निश्चित रूप से किया जाएगा | साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक अपना अध्यापन कार्य पूर्ववत करते रहें | लंबित अनुदान भी  अविलंब भेजे जाने का आदेश दिया गया है |

चलते-चलते यह भी बता दें की कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी डॉ.संजीव कुमार सिंह द्वारा मुख्यमंत्री को 3 पृष्ठों का पत्र हस्तगत कराया गया जिसमें शिक्षण संस्थानों को स्थायी संबंधन प्रदान करने की दिशा में सकारात्मक कार्यवाई के साथ-साथ अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के विवादास्पद निर्णय/सूचना अविलंब वापस लेने हेतु यथोचित निर्देश देने की कृपा करने हेतु निवेदन भी किया गया है |

सम्बंधित खबरें