Menu

जिले को जो करेगा गौरवान्वित, वह होगा सम्मानित- डॉ.मधेपुरी

कटिहार जिले के संगीत प्रेमियों एवं साहित्यानुरागियों द्वारा ऑनलाइन संगीतकारों की प्रतिभा को यूट्यूब के माध्यम से ढूंढ निकाला गया। फाइनल राउंड के 18 कलाकारों में मधेपुरा जिले के रौशन कुमार ने द्वितीय स्थान तथा शिवाली ने ऑनलाइन लाइक्स में प्रथम स्थान प्राप्त कर मधेपुरा जिले का नाम रोशन किया।

Emerging Singer of Kosi Region Shivali is being honoured & encouraged by Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri along with Zila Kabaddi Sangh President Jayakant Yadav, Secretary Arun Kumar and others at B.P.Mandal Indoor Stadium, Madhepura.

बता दें कि इस उपलब्धि पर जिला कबड्डी संघ के बैनर तले बी.पी.मंडल इंडोर स्टेडियम में मधेपुरा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने अंगवस्त्रम, माला-बुके व स्मृति चिन्ह देकर रौशन कुमार एवं शिवाली को सम्मानित किया। डॉ.मधेपुरी ने जिले का नाम रोशन करने वाले सभी प्रतियोगियों के प्रति हृदय से शुभकामनाएं व्यक्त की।

Emerging Singer of Kosi Region Raushan Kumar is being honoured & encouraged by Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri along with Zila Kabaddi Sangh President Jayakant Yadav, Secretary Arun Kumar, Principal Dr.Bhushan and Pradeep Kumar Shrivastava at B.P.Mandal Indoor Stadium, Madhepura.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जयकांत यादव, सचिव सह स्वागताध्यक्ष अरुण कुमार सहित कॉलेजिएट स्कूल के प्राचार्य डॉ.सुरेश कुमार भूषण, इप्टा के सुभाष चंद्रा, जिला टेबल टेनिस के सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, रेफरी बोर्ड के चेयरमैन मनीष कुमार एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभावान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता हासिल करने के लिए युवाओं में लक्ष्य, क्षमता तथा आत्मविश्वास का होना जरूरी है। डाॅ.मधेपुरी ने यह भी कहा कि युवा एवं नवोदित संगीतकार सतत् अभ्यास के जरिए अपनी क्षमताओं का अनंत गुना विस्तार तो कर ही सकते हैं, साथ ही माता-पिता सहित अपने जिला, प्रदेश व देश का भी नाम रोशन कर सकते हैं। कुछ कर दिखाने के लिए मौसम की नहीं बल्कि जिद्दी व संकल्पी मन की जरूरत होती है।

यह भी बता दें कि अध्यक्ष जयकांत, प्राचार्य डॉ.भूषण एवं इप्टा के सुभाष चंद्रा ने कहा कि संगीत क्षेत्रीय श्रेष्ठ कलाकारों को सम्मानित कर कबड्डी संघ ने सही मायने में एक अलग पहचान बनाई है… एक नई मिसाल कायम की है। मौके पर शिवाली के पिताश्री संजय कुमार, रितेश रंजन, आनंद कुमार, सुमित-संतोष, रुपेश-आशुतोष आदि मौजूद थे। अंत में सचिव अरुण कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

सम्बंधित खबरें