Menu

चिराग 28 नवंबर को संभालेंगे लोजपा की कमान

?????????????????????????????????????????????????????????

रामविलास पासवान लोक जनशक्ति पार्टी की कमान अपने बेटे चिराग पासवान को सौंपने जा रहे हैं। यह तो खैर पहले से तयप्राय था कि चिराग ही उनके उत्तराधिकारी होंगे, लेकिन अपने सक्रिय रहते ही रामविलास पार्टी की जिम्मेवारी विधिवत चिराग को सौंप देंगे, यह तय नहीं था। पर लोजपा सुप्रीमो ने सबको चौंकाते हुए बाकायदा इसके लिए दिन भी घोषित कर दिया है। जी हाँ, आगामी 28 नवंबर को लोजपा के स्थापना दिवस पर रामविलास पासवान बेटे चिराग पासवान को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंप देंगे। फिलहाल उन्‍हें बिहार लोजपा के प्रभारी अध्‍यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।

बता दें कि चिराग को प्रदेश का प्रभारी अध्यक्ष बनाने से पूर्व तेजी से चले घटनाक्रम में बिहार लोजपा के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पारस ने प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर हाल ही में पार्टी की सभी कमेटियों को भंग कर दिया था और तय यह हुआ था कि दशहरा के बाद पार्टी की नई कमेटी का गठन किया जाएगा और बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान भी आरंभ होगा। ध्यातव्य है कि पारस लोजपा के स्थापना काल से ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे और संगठन का जिम्मा संभालते रहे थे। अब उन्हें दलित सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। रामचंद्र पासवान के निधन के बाद से यह पद खाली था।

बहरहाल, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने चिराग को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि इसके पीछे यह उद्देश्य है कि युवा पीढ़ी को जितनी जल्दी हो सके पार्टी चलाने का जिम्मा सौंप दिया जाए। गौरतलब है कि चिराग ही लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।

सम्बंधित खबरें