Menu

भीषण डकैती के बाद जाँच करने पटना से आई फोरेंसिक टीम

forensic team reached madhepura

दिन दहाड़े डकैती के बाद सकते में हैं मधेपुरा के जयप्रकाश नगर के लोग | तीन बजे दिन में तीन युवक बहुत आराम से आता है शिक्षक राजेश सिंह के निवास का पता पूछता है | नब्बे वर्षीय मकान मालिक पूर्व विधायक जागेश्वर हजरा हाथ उठाकर उपरी मंजिल की ओर इशारा करते हैं | तीनों युवक आराम से सीढियां चढ़ते हुए शिक्षक राजेश के दरवाजे पर देता है दस्तक | घर में प्रवेश कर टी.वी. ऑन कर शिक्षक राजेश की पत्नी एवं बच्चे को पिस्टल दिखाकर हाथ-मुँह बाँध बंधक बना लेता है | और फिर लगभग दो घंटे तक पूरा घर खंघाल कर 25 लाख नगद और पाँच लाख के जेवर व अन्य सामग्रियां बैगों में भरता है | पसीना-पसीना हो जाने के कारण पानी से मुँह धोकर तीनों लुटेरे फ्रेश होते हैं |  फिर इत्मीनान से कन्धे पर रुपयों से भरा बैग लटकाकर तीनों वापस सीढियों के रास्ते बाहर निकल कर न जाने कहाँ चले जाते हैं जिसका अता-पता करने में मधेपुरा की पुलिस पसीना बहा रही है | फिर भी डकैतों का अबतक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है |

डकैती की इस घटना ने मधेपुरा शहर वासियों की नींद उड़ा दी है | मधेपुरा समाहरणालय से मात्र दो सौ गज की दूरी पर ऐसी घटना घटी, जहाँ घनी आबादी है, कहीं खाली जमीन नहीं है | बहरहाल प्रशासन की कोशिश जोरों पर है और जाँच के लिए पटना से आई फोरेंसिक टीम काम पर लग चुकी है | ऐसा माना जा रहा है की डकैत पकड़े जायेंगे |

सम्बंधित खबरें