कोचिंग सेंटर के शिक्षक के घर नगद 25 लाख की दिन दहारे लूट ! लुटेरे बदमाशों ने शिक्षक राजेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह के भाड़ेवाले घर में कल दिन के तीन बजे बाद घुस गये | शिक्षक पप्पू सिंह की पत्नी सरिता देवी को पिस्टल सटाकर हाथ बाँध दिया | माँ-बेटे को मुँह पर पट्टी लगा दी | टी.वी. ऑन कर रुपए बैग में भरने लगे और जब बैग रुपयों से भर गया तो बच्चे के स्कूल बैग में रुपए कसकर लुटेरे फरार हो गये |
सूचना की जानकारी मिलने पर मधेपुरा सदर डी.एस.पी. कैलाश प्रसाद एवं थानाद्यक्ष मनीष कुमार फ़ोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे | बता दें कि पीड़ित पप्पू सिंह पूर्व विधायक जागेश्वर हाजरा के घर किराये पर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहते हैं | यूँ उनका पैतृक गाँव उदाकिसुनगंज अनुमंडल का मुरली चंदवा गाँव है |
पुलिस द्वारा यह पूछे जाने पर कि आपने 25 लाख की राशि बैंक में क्यों नहीं जमा की, के जबाब में शिक्षक द्वारा यही कहा जाता है कि समयाभाव के कारण बैंक में जमा नहीं हो पाया | ऐसे जबाब को सुनकर लोग चर्चा करने लगे हैं कि क्या इतनी बड़ी राशि दो-चार दिनों की कमाई है, क्योंकि बैंक तो इतने दिनों तक बन्द नहीं रहता |
शहर में इस घटना की चर्चा आम हो गयी है | एक ओर लोग शिक्षक के स्तर की चर्चा कर रहे हैं तो दूसरी ओर पुलिस की वर्दी से दूर होते जा रहे स्वभाव की | जहाँ पूर्व डी.जी.पी. अभयानन्द थानेदारों को निदेश देते थे कि जनमानस को थाने में सम्मान के साथ बैठायें वहीँ जनता द्वारा किये गये एफ.आई.आर. की प्राप्ति के लिए कई डिबिया तेल जलाना पड़ जाता है | बेचारी जनता क्या करे – सभी अपनी जगह से दूर खड़े दिखते हैं |