Menu

व्यापार संघ के अध्यक्ष रह चुके लड्डू बाबू की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित, सहयोग किया लायंस क्लब ने

मधेपुरा जिला व्यापार संघ के सुलझे सोच वाले अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद प्राणसुखका उर्फ लड्डू बाबू की स्मृति में उनकी पुण्यतिथि के प्रथम वर्षगांठ पर एक दिवसीय “मेगा स्वास्थ्य सेवा शिविर” का आयोजन पुरानी बाजार स्थित उनके पैतृक आवास पर किया गया | इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में मधेपुरा लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ.एसएन यादव एवं सचिव डॉ.आरके पप्पू की पूरी टीम का प्रशंसनीय सहयोग रहा |

The Secretary of Lion’s Club Dr.R.K.Pappu and other doctors too engaged in “Ek Diwasiya Swasthaya Shivir” organised by Pransukhka family.

बता दें कि रविवार को दिनभर इस प्राणसुखका सेवा शिविर में 400 से अधिक नर-नारियों का इलाज किया गया | सर्वाधिक लाचार लोगों का इलाज कर दवा भी मुफ्त में दी गयी | समस्त प्राणसुखका परिवार को संपूर्ण समर्पण के साथ लोगों की सेवा करते हुए देखा गया। कोई निराश होकर खाली हाथ नहीं लौटा |

यह भी जानिए कि शिविर में डॉ.एसएन यादव, डॉ.आरके पप्पू, डॉ.दिलीप कुमार सिंह, डॉ.सचिन कुमार, डॉ.पी.टूटी, डॉ.नायडू, डॉ.संजय कुमार, डॉ.वीरेंद्र कुमार, विजय कुमार झा, मणि भूषण….. सहित अन्य विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा संबंधित रोग से ग्रसित मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा जाँचोंपरांत उन्हें नि:शुल्क दवा भी दी गई | आवश्यकतानुसार मरीजों का ब्लड सुगर भी जांचा गया और दवाइयाँ दी गई |

यह भी बता दें कि शिविर का श्रीगणेश लड्डू बाबू के तैल चित्र पर लायंस क्लब के अध्यक्ष, सचिव….. सहित समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी, पत्रकार रूपेश कुमार, आभाष झा, रविंद्र यादव…. आदि द्वारा पुष्पांजलि के साथ किया गया | दिनभर स्वास्थ्य शिविर में मरीज आते रहे और जाँच कराकर दवा के साथ चेहरे पर मुस्कान लेकर जाते रहे |

यह नजारा देखकर लड्डू बाबू के सुपुत्र लायन आनंद प्राणसुखका ने समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी से मशविरा कर यह ऐलान भी कर दिया कि आगे स्थानीय भूपेन्द्र कला भवन में और अधिक जोश-खरोस के साथ लायंस क्लब द्वारा स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा | इस अवसर पर डॉ.मधेपुरी ने कहा कि सबों से प्रेम करने वाले, कर्तव्यों के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभाने में जिला प्रशासन की नजरों में भी अव्वल रहने वाले तथा रामचरितमानस की मर्यादाओं को जीने वाले लड्डू बाबू के लिए इससे बढ़कर बड़ी श्रद्धांजलि और क्या होगी ….. आज उनकी पुण्यतिथि के प्रथम वर्षगांठ पर शहर के नामी-गिरामी लोग उनकी सद्भावना और ईमानदारी की मिसाल देते हैं तथा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं |

चलते-चलते यह कि जहाँ लड्डू बाबू के सानिध्य में अधिक समय बिताने वाले विजय कुमार झा ने उन्हें उद्धृत करते हुए यही कहा कि ईमानदारी से काम करने वाले का मूल्यांकन समाज कभी ना कभी तो करेगा….. वहीं व्यापार संघ के इंद्रनील घोष उर्फ बापटून दा ने कहा कि लड्डू बाबू सदैव व्यापारियों के हित में खड़े रहे और आवाज उठाते रहे |

इस अवसर पर मानवता की सेवा करते हुए देखे गये – लायन राजेश कुमार, आनंद प्राणसुखका, दिलीप खंडेलवाल, शंभू साह, ओम श्रीवास्तव, राजीव सर्राफ, पप्पू सुल्तानिया सहित लायन प्रेम कुमार, सुमन कुमार एवं अमित कुमार आदि |

सम्बंधित खबरें