रोटरी क्लब मधेपुरा द्वारा हॉली क्रॉस स्कूल की लाइब्रेरी हॉल में जिला स्तरीय टैलेंट सर्च एग्जाम-2019 की परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया | इस आयोजन में 10 सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया |
बता दें कि पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन बीएन मंडल विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ.अवध किशोर राय, प्रतिकुलपति फारुख अली, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी, डॉ.अमित आनंद, डॉ.पीके मधुकर, प्रो.श्यामल किशोर, डॉ.शिव मुनि यादव एवं डॉ.वंदना कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वल्लित कर किया | इस अवसर पर सफल छात्रों को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया |
बता दें कि प्रथम एवं द्वितीय रहे हॉली क्रॉस के अमृतराज और ईशान कुमार जिन्हें अतिथियों द्वारा क्रमशः 11 हज़ार एवं 7 हज़ार का चेक तथा तृतीय रहे माया विद्या निकेतन के बाला कान्त को 5 हज़ार का चेक प्रदान किया गया | शेष स्थानों पर हॉली क्रॉस के दो साकेत कुमार एवं कोमल कुमार, आर.आर. ग्रीन फील्ड मधेपुरा के दो मिथुन एवं रौनक, एसएनपीएम के एक छात्र हिमांशु, ग्रीन फील्ड सिंहेश्वर के रविराज सोनू…… आदि सभी को “Certificate of Excellence” देकर सम्मानित किया गया |
बच्चों को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ.राय ने कहा कि निरंतर प्रयास से सफलता मिलती है | उन्होंने रोटरी क्लब के सार्थक प्रयास की सराहना करते हुए यह भी कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से छात्रों का मनोबल बढ़ता है…. शिक्षा की लौ कोई भी जलाए उसे निरंतर जलती ही रहनी चाहिए | वहीं प्रति कुलपति डॉ.फारुख अली ने कहा कि शिक्षा जैसे औजारों से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है | उन्होंने कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती |
सम्मान समारोह में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए बीएनएमयू के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि दुनिया में कोशिश का कोई विकल्प नहीं | डॉ.मधेपुरी ने यह भी कहा कि सूरज की तरह चुपचाप अपने काम में लगे रहो ताकि सफलता एक दिन खुद शोर मचाने लगे….. उन्होंने शिक्षकों व अभिभावकों से कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रोटरी की भूमिका का निर्वहन करने की जरूरत है | प्रो.श्यामल किशोर एवं डॉ.शिवमुनि यादव ने भी छात्रों को बधाई दी |
रोटरी के अध्यक्ष डॉ.अमित व सचिव डॉ.मधुकर ने आगे बड़ी पुरस्कार राशि के साथ प्रतियोगिता कराने की बात कही | धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ.वंदना कुमारी ने किया वहीं मंच संचालन डॉ.प्रियदर्शनी ने | मौके पर वरीय चिकित्सक डॉ.आलोक निरंजन, डॉ.बरुण कुमार, डॉ.प्राची, डॉ.दीपक, डॉ.प्रमोद, डॉ.ओमप्रकाश सहित डॉ.चंद्रिका यादव, रूपेश कुमार, गजेंद्र कुमार, विधान चंद्र, दिनेश कृष्ण, प्रणय, राजेश सरीखे शिक्षाविद् उपस्थित थे |