खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत के सभी अंगीभूत कॉलेजों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दो-दो लाख की राशि उपलब्ध कराई जा रही है | इस दो लाख की राशि से प्रत्येक महाविद्यालय में तरंग प्रतियोगिता एवं एकलव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा |
बता दें कि जहाँ “तरंग” सांस्कृतिक कार्यक्रमों को समेटता है वहीं “एकलव्य” खेल से जुड़े कार्यक्रमों को दर्शाता है | उपलब्ध कराई जा रही राशि से प्रत्येक कॉलेज में सांस्कृतिक गतिविधि के साथ-साथ क्रीड़ा गतिविधियों को भी बढ़ावा देने हेतु इससे संबंधित आवश्यक सामानों का क्रय भी करना है |
यह भी बता दें कि सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘तरंग’ (गायन-वादन, नृत्य, पेंटिंग, फोटोग्राफी सहित साहित्यिक प्रतियोगिता) की तैयारी हेतु जहाँ हारमोनियम, तबला, ढोल, नाल, झाल, घुंघरू एवं सभी प्रकार के ड्रेस जैसे सामान खरीदा जा सकता है वहीं ‘एकलव्य’ कार्यक्रम की तैयारी को गति प्रदान करने हेतु स्थायी सामान जैसे- पोल, नेट , फुटबॉल, क्रिकेट, वालीवाॅल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन आदि से लेकर विभिन्न प्रकार के ड्रेस व जर्सी आदि खरीदे जा सकते हैं |
मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.अवध किशोर राय के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ.ए.फजल द्वारा एक लाख का चेक ‘तरंग प्रतियोगिता’ के लिए एवं एक लाख का चेक ‘एकलव्य प्रतियोगिता’ के लिए प्रत्येक अंगीभूत महाविद्यालय को भेजा जा रहा है। कुलपति डॉ.राय ने महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों को शीघ्रातिशीघ्र अपने-अपने महाविद्यालयों व विभागों में सांस्कृतिक आयोजनों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के खेलों के आयोजन करने का निदेश दिया है |