Menu

मंडल विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में होगा हर्बल गार्डन का निर्माण

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में वन महोत्सव माह में जहाँ कालेजों में लगेंगे ढेर सारे पौधे और मनाये जाएंगे वृक्षारोपण सप्ताह…… वहीं विश्वविद्यालय में इस महोत्सव का आयोजन 1-15 अगस्त तक किया जाएगा। इस बाबत मंडल विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों एवं वन विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक कुलपति डॉ.अवध किशोर राय की अध्यक्षता में हुई।

बता दें कि वन महोत्सव वह सप्ताहिक पर्व है जिसे कुलपति डॉ.के.एम.मुंशी द्वारा जनमानस के बीच “वन संरक्षण एवं पौधरोपण” के रूप में वर्ष 1950 के जुलाई माह में सर्वप्रथम आरंभ किया गया था। यह महोत्सव लोगों के बीच वनसंरक्षण एवं नये पौधरोपण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शुरू किया गया था।

जानिये कि कुलपति डॉ.एके राय की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया कि मंडल विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में एक हर्बल गार्डन का निर्माण किया जाएगा। साथ ही यह भी कि विश्वविद्यालय के अधीनस्त सारे अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में भूमि की उपलब्धता के अनुसार पौधे लगाये जाएंगे।

इस बाबत अहम निर्णय यह लिया गया कि 1 दिन बाद विश्वविद्यालय के पदाधिकारीगण तथा वन विभाग के अधिकारीगण विश्वविद्यालय के क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में संयुक्त रूप से जा-जाकर नए पौधरोपण के लिए स्थल चिन्हित करेंगे तथा विश्वविद्यालय मुख्यालय के नार्थ कैंपस में हर्बल गार्डन निर्माण हेतु कार्य योजना तैयार करेंगे।

यह भी बता दें कि लंबी चली इस बैठक में कुलपति डॉ.राय ने कोसी क्षेत्र की जैव विविधता को संरक्षित करने हेतु ठोस प्रयास करने के तहत एक कार्यशाला के आयोजन का भी सुझाव दिया जिसे DSW डॉ.शिवमुनि यादव, CCF मनोज कुमार सिंह (पूर्णिया), DFO सुनील कुमार (सुपौल), RFO पी.आर.सहाय (मधेपुरा), प्रिंसिपल डॉ.संजीव कुमार सिंह (बीएसएस कॉलेज सुपौल) सहित NSS समन्वयक डा.अभय कुमार यादव आदि ने सर्वसम्मति से हर्ष के साथ पारित किया।

सम्बंधित खबरें