Menu

देश के टॉप टेन सीटों में होगी पटना साहिब की सीट: रविशंकर प्रसाद

????????????????????????????????????

रविवार, 5 मई को वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्री एवं पटना साहिब से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद दीघा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुर्जी पहुंचे जहां जदयू के प्रदेश प्रवक्ता एवं दीघा विधानसभा से जदयू के पूर्व प्रत्याशी राजीव रंजन के नेतृत्व में चुनावी सभा रखी गई थी। इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद जदयू कार्यकर्ताओं ने रविशंकर प्रसाद का भव्य स्वागत किया। सभा में उपस्थित लोगों में भाजपा विधायक संजीव चौरसिया, जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप, जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामचरित्र प्रसाद, जदयू के वरीय नेता शबीउद्दीन अहमद ‘शीफू’, जदयू की वरीय नेत्री प्रतिभा सिन्हा, कंचनमाला चौधरी, पूनम दास, शोभा देवी, दीघा विधानसभा के संगठन प्रभारी नागेन्द्र कुमार, जदयू मीडिया सेल के मुख्यालय प्रभारी धनंजय शर्मा, पटना महानगर युवा जदयू के अध्यक्ष राहुल खंडेलवाल एवं जदयू दलित प्रकोष्ठ की प्रवक्ता विनीता स्टेफी प्रमुख हैं। सभा की अध्यक्षता कुर्जी सेक्टर जदयू के अध्यक्ष अरुण सिंह ने की, जबकि संचालन पटना महानगर जदयू के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने किया।
कुर्जी में जदयू कार्यकर्ताओं के अभिनंदन और समर्थन से अभिभूत पटना साहिब से एनडीए उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों से मिल रहे अपार स्नेह की बदौलत मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि पटना साहिब की सीट सर्वाधिक मतों से जीती गई सीटों में देश भर में टॉप टेन में होगी। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से बड़ा सोचने और करने में यकीन रखता आया हूँ। पटना साहिब के वर्तमान सांसद का नाम लिए बिना बस इतना कहूँगा कि यहां लड़ाई प्रतिबद्धता और अवसरवादिता की है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जहां एनडीए ने हर मंच से अपनी निष्ठा और एकजुटता का परिचय दिया है, वहीं महागठबंधन केवल अवसरवादियों के जमावड़ा के रूप में दिखा है और वो भी बिखरा हुआ।
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि आज देश बड़ी उम्मीद से नरेन्द्र मोदी की ओर देख रहा है और हमें बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बड़ी जीत हासिल कर उनके हाथों को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद के मतों का अंतर कम-से-कम चार लाख वोटों का होगा और उसमें दीघा विधानसभा की बड़ी सहभागिता होगी। उन्होंने कहा कि अगली सरकार के कैबिनेट में रविशंकर प्रसाद पटना साहिब के सांसद के रूप में बैठेंगे, यह हम सबके लिए गौरव की बात होगी।
जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने कहा कि पटना साहिब को अब अभिनेता नहीं असली जीवन का नायक चाहिए और वो रविशंकर प्रसाद हैं। उन्होंने कहा कि चाहे विजन हो या वैचारिक प्रतिबद्धता, पटना साहिब का प्रतिनिधि रविशंकर प्रसाद से बेहतर नहीं हो सकता। हमें इस बार पटना साहिब से मतों के अंतर का रिकॉर्ड बनाना है।

सम्बंधित खबरें