Menu

मधेपुरा जिले में शत-प्रतिशत मतदान कराने हेतु प्रशासनिक पहल

संपूर्ण जिले में लोकसभा चुनाव में 9579 पंजीकृत दिव्यांग मतदाताओं के लिए कुल 102 दिव्यांग बूथ बनाये गये हैं। दिव्यांग मतदाताओं को सरकारी स्तर पर हर प्रकार की सुविधा दिये जाने की व्यवस्था की गई है ताकि शत-प्रतिशत दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

बता दें कि मधेपुरा जिले के आलमनगर विधानसभा में 22 दिव्यांग बूथ, बिहारीगंज विधानसभा में 34 दिव्यांग बूथ, सिंहेश्वर विधानसभा में 34 दिव्यांग बूथ एवं मधेपुरा विधानसभा में 12 दिव्यांग बूथ चिन्हित किये गये हैं। इन सभी चिन्हित 102 मतदान केंद्रों पर रैंप की व्यवस्था की गई है। साथ ही व्हील चेयर के अतिरिक्त पेयजल, बिजली एवं शौचालय की भी व्यवस्था की गई है।

यह भी बता दें कि इन दिव्यांग बूथों पर दिव्यांग एवं वृद्ध व लाचार मतदाताओं के सहायतार्थ स्काउट एवं एनसीसी कैडेट तैनात रहेंगे। जिला स्काउट एंड गाइड के जिला आयुक्त जयकृष्ण यादव ने कहा कि जिला प्रशासन ने स्काउट एंड एनसीसी कैडेटों के बेहतर कार्यों को देख देखकर उन्हें दिव्यांग बूथों पर तैनात करने का निर्देश दिया है। उन्होंने जानकारी दी कि दिव्यांग व वृद्ध एवं लाचार मतदाताओं की सहायता के लिए स्थानीय केशव  कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्काउट एण्ड एनसीसी कैडेटों को विधिवत ट्रेनिंग देने हेतु प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया।

जिला आयुक्त श्री यादव ने मधेपुरा अबतक से कहा कि चुनाव के दिन यानि 23 अप्रैल को सभी प्रशिक्षित कैडेट अपने-अपने गणवेश में सभी चिन्हित बूथों पर तैनात रहेंगे। सभी को चुनाव विभाग द्वारा निर्गत परिचय-पत्र दिया जाएगा। इन प्रशिक्षित कैडेटों का काम होगा – दिव्यांगों को बूथ पर लाना ,बैठाना, पानी पिलाना…… मतदान कराकर वापस सही सलामत भूत से बाहर वाहन तक पहुंचाना। डीएम नवदीप शुक्ला (IAS) ने हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया है जिसके जरिये दिव्यांग मतदाता मतदान संबंधी अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सम्बंधित खबरें