लोकसभा चुनाव के लिए बसपा के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी स्टार चुनाव प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कुल 40 स्टार प्रचारक हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस सूची में सपा संरक्षक और अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव का नाम नदारद है। 90 के दशक में सपा की नींव रखने से लेकर उसे सत्ता के शिखर तक पहुँचाने वाले मुलायम के हाथ से पार्टी की कमान तो पहले ही निकल चुकी थी और अब 40 प्रचारकों की सूची में भी उनकी अनुपस्थिति है। इस बात को लेकर सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
गौरतलब है कि सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के हस्ताक्षर वाली स्टार प्रचारकों की सूची में अखिलेश यादव के अलावा उनकी पत्नी डिंपल यादव भी हैं। इसके अलावा स्वयं रामगोपाल यादव, वरिष्ठ नेता आजम खान और जया बच्चन के भी नाम सूची में शामिल हैं। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी और नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री अहमद हसन, जावेद अली खान, तेज प्रताप यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश पटेल को भी इस सूची में जगह मिली है।
बहरहाल, इस बीच समाजवादी पार्टी ने दो अन्य सीटों से अपने कैंडिडेट घोषित किए हैं। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ से और आजम खान रामपुर सीट से चुनाव लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही एसपी ने अपने कोटे की 37 में से 19 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।