Menu

होली के बाद उम्मीदवारों की घोषणा: तेजस्वी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि बिहार में विपक्षी पार्टियों का महागठबंधन बरकरार है और राज्य की सभी 40 सीटों के लिए इसके उम्मीदवारों की घोषणा होली के बाद की जाएगी। तेजस्वी ने दिल्ली से पटना हवाई अड्डे पहुंचने के बाद संवदादाताओं को बताया, “महागठबंधन में सब ठीक है। यह एकजुट एवं मजबूत है और हम चुनाव प्रचार में कड़ी टक्कर देंगे। सभी मतभेद सुलझा लिए गए हैं। हम होली के बाद अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।”

गौरतलब है कि सीटों के बंटवारे पर चर्चा के लिए पिछले कुछ दिनों से तेजस्वी दिल्ली में थे। इधर सीटों के बंटवारे को लेकर कयासबाजी का दौर लगातार जारी है। कभी संभावित सीटों को लेकर तो कभी संभावित उम्मीदवारों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। खासकर एनडीए के तीनों दलों द्वारा सीट बंटवारे की विधिवत घोषणा के बाद पार्टियां और उनके समर्थक कुछ अधिक ही अधीर हो रहे हैं। इस चीज को भांपते हुए लोजद नेता शरद यादव ने दिल्ली में जोर देकर कहा कि 22 मार्च को पटना में होने वाले संवाददाता सम्मेलन में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। बता दें कि उनकी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) भी महागठबंधन का हिस्सा है और ख़बर है कि उनके हिस्से में दो सीटें आ रही हैं।

इस बीच भाजपा सांसद उदय सिंह आज कांग्रेस में शामिल हो गए। कहा जा रहा है कि उन्हें कांग्रेस की टिकट पर पूर्णिया से लड़ाया जाएगा। यह भी लगभग तय माना जा रहा है कि अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस की टिकट पर पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ेंगे। पहले उनके आरजेडी से लड़ने की संभावना बताई जा रही थी।

अंदरखाने ख़बर यह भी है कि एक-दो सीटों को लेकर आरजेडी और कांग्रेस के बीच अभी भी जिच बरकरार है। ऐसी सीटों में दरभंगा अहम है। कांग्रेस यहां से कीर्ति आजाद को चुनावी मैदान में उतारना चाहती है जिन्होंने पांच साल पहले भाजपा की टिकट पर यह सीट जीती थी। वहीं आरजेडी मोहम्मद अली अशरफ फातमी के लिए यह सीट चाहती है। यहां उनका अच्छा प्रभाव माना जाता है।

बहरहाल, अभी तक के तय फार्मूले के अनुसार आरजेडी 20 या 19 सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस 9 से 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। शेष सीटों पर रालोसपा, हम, लोजद और वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार किस्मत आजमाएंगे।

सम्बंधित खबरें