Menu

चुनावी माहौल में भी मधेपुरा का नेहरू युवा केन्द्र है गतिशील

नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा द्वारा स्थानीय शिवनंदन प्रसाद मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन रविवार को किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन मधेपुरा के प्रखर समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने दोनों टीमों- लायंस क्लब एवं न्यू टाउन क्लब मधेपुरा के खिलाड़ियों के बीच इस खेल के रेफरी अनिल राज की उपस्थिति में गेंद को उछाल कर किया। डॉ.मधेपुरी ने कहा कि भारत की एकता व अखंडता के लिए खेल अहम भूमिका निभाता रहा है।

बता दें कि फुटबॉल प्रेमी दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच रोमांचक मुकाबले में लायंस क्लब ने तीन गोल दागे जबकि मधेपुरा न्यू टाउन क्लब द्वारा काफी मशक्कत के बावजूद भी 90 मिनट में दो गोल ही किया जा सका। जहाँ खेल को समर्पित जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव अनिल राज सहित प्रदीप सिंह, रोहित कुमार इस रोमांचक मैच के निर्णायक रहे वहीं उद्घोषक के रूप में सूरज कुमार ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से ऐसा मनभावन कमेंट्री किया कि दर्शक अंत तक डटे रहे।

यह भी बता दें कि जिलास्तरीय कबड्डी खेल को समर्पित अध्यक्ष जयकांत यादव व सचिव अरुण कुमार, डीसीए के अध्यक्ष भारत भूषण, एमसीए के सचिव अमित कुमार मोनी एवं जिला टे.टे. सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव सहित विभिन्न  खेलों में गहरी अभिरुचि रखने वाले गोदई जैसे बुजुर्ग खिलाड़ियों एवं अतिथियों का स्वागत किया नेहरू युवा केंद्र के युवा एवं कर्मठ समन्वयक अजय कुमार गुप्ता ने।

चलते-चलते… जहाँ समन्वयक अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि इसी मैदान पर आगामी सोमवार को महिला व पुरुष का वॉलीबॉल मैच होगा वहीं उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सवेरे में बच्चों के बीच दौर एवं साइकिल रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी। समन्वयक श्री गुप्ता ने अंत में उदघोषणा की कि प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक खिलाड़ी क्लब की स्थापना करें ताकि उस क्लब को नेहरू युवा केंद्र द्वारा खेल सामग्री उपलब्ध कराई जा सकेगी।

सम्बंधित खबरें