गुरुवार को जदयू मीडिया सेल मुख्यालय में आयोजित मीडिया सेल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने मीडिया सेल कार्यालय एवं विभिन्न गतिविधियों के प्रभारी तथा प्रमंडल प्रभारियों की घोषणा की। इसके साथ ही शेष बचे 214 प्रखंड संयोजकों की दूसरी सूची और 64 सेक्टर संयोजकों की सूची भी जारी कर दी गई।
जदयू मीडिया सेल द्वारा जारी सूची के अनुसार मुख्यालय का प्रभार धनंजय शर्मा को दिया गया है, जबकि प्रभात रंजन झा को संगठन प्रभारी बनाया गया है। कार्यक्रम प्रभारी का दायित्व राजीव रंजन पटेल एवं जनसंपर्क प्रभारी का दायित्व यादव उमेश कुमार को दिया गया है। इसी तरह प्रवीण तिवारी को विधि प्रभारी, डॉ. धीरज सिन्हा एवं सागरिका चौधरी को संवाद प्रभारी, विनीता स्टेफी एवं प्रिंस श्रीवास्तव को सूचना प्रभारी, संतोष अशर, धीरज सिंह राठौड़, पिंकी भारती को सोशल नेटवर्क प्रभारी तथा डॉ. सुभाष चन्द्रशेखर, प्रभात कुमार आर्य एवं देवयानी दूबे को समन्वय प्रभारी बनाया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने बिहार के सभी 9 प्रमंडलों के लिए भी प्रभारियों की घोषणा कर दी, जिनके नाम इस प्रकार हैं: संतोष चौधरी (पटना), अभय विश्वास भट्ट (मगध), मिथिलेश निराला (सारण), अनितेश कुमार (भागलपुर), सैयद नजम (मुंगेर), अनुपम कुमार (तिरहुत), नबीस कुमार नवेन्दु (दरभंगा), कैप कुमार (कोसी) एवं अप्पू पटेल (पूर्णिया)।
बैठक के बाद डॉ. अमरदीप ने कहा कि अब बिहार के सभी 534 प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्रों के सेक्टर में मीडिया सेल के साथी मौजूद हैं। प्रदेश कार्यसमिति और तकनीकी समिति के सभी साथी पहले ही पूरी मुस्तैदी से अपने-अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभाने और शीर्ष नेतृत्व की अपेक्षा पर सदैव खरा उतरने के लिए जदयू मीडिया सेल प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आगामी 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में एनडीए की रैली आहूत है, जिसे ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बनाने के लिए जदयू मीडिया सेल की पूरी टीम दिन-रात जुटी हुई है।