बीते वर्षो की भांति इस वर्ष भी राज मैनेजमेंट के बैनर तले चतुर्थ अंतर विद्यालय हिन्दी शब्द स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह टीपी कॉलेज मधेपुरा के B.Ed हॉल में 3 फरवरी 2019 (रविवार) को संपन्न हुआ। समारोह में टी.पी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ.के.पी.यादव मुख्य अतिथि, समाजसेवी-साहित्यकार व संरक्षक डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी मुख्य वक्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक देवशरण कुमार, संजय परमार, संदीप शांडिल्य, सोनी राज आदि मौजूद थे।
बता दें कि इस हिन्दी शब्द स्पर्धा में कुल 700 छात्रों ने अपनी भागीदारी दी। छह कोटियों के….. प्रत्येक कोटि में टॉप 10 छात्रों को यानि कुल 60 छात्रों को संरक्षक, अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथिगण द्वारा पुरस्कृत किया गया। आयोजन सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया कि 6 जनवरी को प्रारंभिक परीक्षा एवं 13 जनवरी 2019 को फाइनल परीक्षा आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि 42 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया।
स्पेलिंग बी चैंपियनशिप के संरक्षक डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने जहाँ मुख्य वक्ता की भूमिका में शिक्षा और शिक्षक की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि ये दोनों समाज की सारी समस्याओं के समाधान में निरंतर आगे रहे हैं वहीं आयोजन की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ.के.पी.यादव ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता से छात्रों को हिन्दी के शब्दों को शुद्ध-शुद्ध लिखने एवं उच्चारण करने में लाभ मिलता है।
यह भी जानिए कि इस प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जहां ब्राइट एंजेल्स स्कूल की सिमरन को दिया गया वहीं सर्वाधिक प्रतिभागियों के साथ सम्मिलित होने वाले स्कूल के रूप में ब्राइट एंजेल्स स्कूल के निदेशक निक्कू नीरज को भी पुरस्कृत किया गया। जहाँ सीनियर कोटि में ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल के अभिजीत प्रथम रहे वहीं अन्य कोटियों में ग्रीन वैली स्कूल के राम कृष्णा व वेल्डन फ्यूचर की सृष्टि एक नंबर पर रही।
इस अवसर पर कुंदन कुमार, सुमन कुमार, अमित कुमार, अंशु , आतिफ , कार्तिक आदि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अंत तक उपस्थित रहे।