Menu

गुप्तेश्वर पांडेय होंगे बिहार के नए डीजीपी

बिहार सरकार ने राज्य के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के नाम की घोषणा कर दी है। भारतीय पुलिस सेवा के 1987 बैच के अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय को बिहार का नया डीजीपी बनाया गया है। बिहार के गृह विभाग ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी की है। गौरतलब है कि राज्य के वर्तमान डीजीपी केएस द्विवेदी गुरुवार को ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

सरकार से नई जिम्मेदारी मिलने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता होगी। सभी से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी शख्स अकेले कुछ नहीं कर सकता। आगे उन्होंने कहा, सरकार ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। हम सभी सिपाही से लेकर अधिकारी तक मिलकर सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को लोगों के बीच जाने की जरूरत पर बल दिया। बिहार के नए डीजीपी ने कहा, ‘सभी पुलिसकर्मियों को लोगों के बीच जाकर उनसे मिलकर उनकी परेशानियों को जानने का प्रयास करना चाहिए।’

गुप्तेश्वर पांडेय को बिहार में विशेष और स्मार्ट पुलिसिंग के लिए जाना जाता है। इससे पहले वे राज्य के कई महत्वपूर्ण पदों पर अपना योगदान दे चुके हैं। संवेदनशील और सामाजिक पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बना चुके पांडेय बिहार में शराबबंदी के बाद शराब से होने वाले नुकसान को लेकर भी बड़ा अभियान चला चुके हैं।

सम्बंधित खबरें