Menu

मधेपुरा के तेरहों प्रखंड में खुलेंगे 26 कृषि पाठशाला

अब जिले के प्रत्येक प्रखंड में दो-दो पाठशालाओं को संचालन आत्मा की ओर से किया जाएगा | प्रत्येक पाठशाला में किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा | यह प्रशिक्षण तीन महीनों का होगा जिसमें छः सत्र होंगे |

बता दें कि पाठशाला स्थापित करने को लेकर जिले भर में जगहों को चयनित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है | पाठशाला के संचालन को लेकर विभागीय स्तर पर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है | जनवरी माह से पाठशाला गठन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी जिसके लिए विभागीय स्तर पर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है |

यह भी जानिए की पाठशाला गठन को लेकर संभावित पंचायतों के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है | प्रत्येक पाठशाला में 25 किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण | प्रत्येक किसान को 3 महीने के दौरान 6 सत्र में प्रशिक्षित किया जाएगा |

यह भी बता दें कि पाठशाला में संचालन का जिम्मा कृषि विभाग के कृषि समन्वयक व सहायक तकनीकी प्रबंधन पर होगा | इसके अतिरिक्त आत्मा के परियोजना निदेशक राजन बालन ने मधेपुरा अबतक को बताया कि किसानों को परंपरागत खेती के साथ-साथ अन्य फसलों की खेती के लिए भी प्रेरित किया जाएगा | उन्होंने कहा कि खासकर मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए मुख्यरूप से किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा एवं प्रशिक्षित भी |

सम्बंधित खबरें