Menu

मधेपुरा में 67वाँ राज्यस्तरीय टे.टे.का चार दिवसीय समारोह

67th State Level Table Tennis Tournament at BN Mandal Stadium Madhepura.

बी.पी.मंडल इंडोर स्टेडियम में चार दिवसीय (11-14 तक) टे.टे. प्रतियोगिता में 14 जिलों के 5 Age ग्रुपों में बांटे गये 125 खिलाड़ियों द्वारा रोज-रोज नए-नए जौहर दिखाये जायेंगे। खेल का आनंद लेने हेतु जिले के खेल प्रेमियों की भीड़ स्टेडियम में देखने योग्य रही।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, समाजसेवी साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी, मंडल विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी डॉ.फजल, टे.टे.स्टेट सचिव मुकेश राज, प्रो.चंद्रशेखर, प्रशांत कुमार, विनय कुमार झा, संतोष झा , ध्यानी यादव, प्रदीप, संदीप आदि की उपस्थिति में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला (आईएएस) द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। आये हुए टे.टे.खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए डीएम ने स्वयं टेबल टेनिस प्रतियोगिता की शुरुआत की। जिलाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन कर राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्र के नाम को रोशन करने की शुभकामनाएं दी। डीएम शुक्ला ने कहा कि पिछले कई वर्षों से मधेपुरा में State Level T.T. Competition का आयोजन बड़ी बात है।

सूबे बिहार के 14 जिले से आये 125 खिलाड़ियों 10 तकनीकी पदाधिकारियों एवं समस्त खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए मधेपुरा के कलाम कहे जाने वाले समाजसेवी डॉ.मधेपुरी ने अपने सारगर्भित संबोधन में बच्चों से यही कहा-

बच्चो ! पहले लोग यही बोला करते थे- पढ़ोगे-लिखोगे होगे नवाब, खेलोगे कूदोगे होगे खराब…… परंतु आजकल वह बात नहीं रही। आज यदि एक ओर प्रतिभा संपन्न गांधीयन मिसाइल मैन डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” से नवाजा जाता है तो वहीं दूसरी ओर खेल की दुनिया का सरताज मिडिल पास सचिन तेंदुलकर को भी “भारत रत्न” से सम्मानित किया जाता है।

अंत में डॉ.मधेपुरी ने कहा कि भारत की एकता व अखंडता को बनाये रखने के लिए भारतीय रेल, खेल, हिन्दी और गांधी की जितनी प्रशंसा की जाय वह कम होगी। साथ ही अर्थ के अभाव में किसी भी क्षेत्र में कुंठित व अर्थहीन हो रही प्रतिभा को बचाने का संकल्प वे बार-बार दोहराते रहे…… तथा इस खेल में मधेपुरा का नाम रोशन करने वाले सभी खिलाड़ियों-रियांशी, पायल, सुंदरम, हंसराज, वैष्णवी आदि की जमकर तारीफ करते रहे।

जिला टे.टे.के अध्यक्ष प्रो.चंद्रशेखर ने कहा कि खेल के सफल आयोजन हेतु बिहार से आये समस्त खिलाड़ियों के हर तरह की असुविधाओं को दूर करने का प्रयास किया जायेगा तथा उनकी सुख-सुविधा का ख्याल भी रखा जाएगा। कार्यक्रम को जहाँ प्रोत्साहित किया स्टेट टे.टे.सचिव मुकेश राज ने वहीं आयोजन समिति के सचिव अमित कुमार मुनि, अध्यक्ष प्रशांत कुमार, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार, पप्पू, एथलेटिक सचिव संत कुमार, कबड्डी सचिव अरुण कुमार, वालीबॉल सचिव अनिल राज सहित अशफाक आलम, दीपक प्रकाश, विकास-राजीव-अमित-आशीष…… आदि द्वारा आयोजन की सफलता पर हमेशा नजर रखी जा रही है।

खेल में जौहर दिखाने वाले नाम है- पटना की प्रगति, मुजफ्फरपुर के पंकज , मधेपुरा की रियांशी, पटना की ही माही गुप्ता , फाल्गुनी मुखर्जी और योगेश…..आदि।

सम्बंधित खबरें