राज्य स्तरीय 46वीं विज्ञान प्रदर्शनी में राज्य भर के 500 से अधिक बाल वैज्ञानिक तथा उनके मार्ग-दर्शक शिक्षक 20-21 दिसंबर को राज्य शैक्षिक शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी में भाग लेंगे। स्कूलों में पढ़नेवाले ये बच्चे जीवन की चुनौतियों के बाबत वैज्ञानिक समाधान प्रस्तुत करेंगे।
बता दें कि SCERT के डायरेक्टर विनोद कुमार सिंह के कथनानुसार यह विज्ञान प्रदर्शनी पटना के महेंद्रु स्थित SCERT कैंपस में होगी। जिसका उद्घाटन करेंगे शिक्षा मंत्री कृष्णानंद प्रसाद वर्मा और मुख्य अतिथि होंगे अपर मुख्य सचिव आर.के.महाजन।
यह भी जान लें कि एससीईआरटी के विज्ञान विभाग के अध्यक्ष टी.एन.प्रसाद के अनुसार प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए सभी प्रतिभागीगण 19 दिसंबर को ही अपना निबंधन करा लेंगे। हिदायत के साथ श्री प्रसाद ने ऐलान कर दिया है कि 20 दिसंबर को पहुंचने वाले छात्र-छात्राएं इसका हिस्सा नहीं बन पायेंगे।
यह भी बता दें कि सूबे के छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक समझ विकसित करने के लिए प्रत्येक वर्ष राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की जाती है जिसका विषय एवं उप-विषय एनसीईआरटी (नेशनल कौंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग) द्वारा निर्धारित किया जाता है।
चलते-चलते यह भी जान लें कि प्रदर्शनी में हर जिले से चुनकर आयेंगे सर्वश्रेष्ठ सात बाल वैज्ञानिक जिसका मुख्य विषय है- “जीवन की चुनौतियों के लिए वैज्ञानिक समाधान”। इसके छह उपविषय रखे गये हैं- (1) कृषि एवं जैविक खेती (2) स्वास्थ्य एवं स्वच्छता (3) संसाधन प्रबंधन (4) अपशिष्ट प्रबंधन (5) परिवहन और संचार (6) गणितीय प्रतिरूपण। इनमें से कोई विषय चुनने के लिए विद्यार्थी स्वतंत्र है। यह भी याद कर लें कि इन सभी विषयों में प्रथम आने वाले बाल वैज्ञानिक पुरस्कृत किये जायेंगे……. और आगे NCERT द्वारा लगाई जाने वाली राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में अपने सुबे बिहार का प्रतिनिधित्व भी करेंगे।