भाजपा के वरिष्ठ नेता व बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को लोकतांत्रिक जनता दल के संस्थापक व मधेपुरा के पूर्व सांसद शरद यादव को आड़े हाथों लिया। शरद यादव पर पर कटाक्ष करते हुए कहा उन्होंने कहा कि पूर्व जदयू प्रमुख को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार की कथित बेनामी संपत्ति में कुछ भी गलत नहीं लगता है। गौरतलब है कि मोदी की यह टिप्पणी चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू से जेल जाकर मुलाकात करने की पृष्ठभूमि में आई है।
सुशील कुमार मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘शरद यादव को लालू परिवार की बेनामी सम्पत्ति जायज लगती है, इसलिए वे जदयू से बगावत कर राजद का साथ देने लगे’’ उपमुख्यमंत्री मोदी ने ‘‘राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर अमर्यादित टिप्पणी करने, लेकिन गांधी परिवार को लाभ पहुंचाने वाले अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर घोटाला में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को दुबई से पकड़ कर लाने में उनकी चुप्पी’’ की भी आलोचना की।
बता दें कि तेजी से बदलते राजनीतिक समीकरणों के बीच शरद नई संभावनाएं तलाशने में जुटे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि एनडीए से असंतुष्ट चल रहे केन्द्रीय मंत्री व रालोसपा नेता उपेन्द्र कुशवाहा के साथ मिलकर वे महागठबंधन में अपनी उपस्थिति और असरदार बनाना चाहते हैं।