Menu

कुशवाहा ने कसा तंज, एनडीए से पूरी तरह मोहभंग

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में रालोसपा के एक नेता की हत्या के बाद उनके परिजनों से मिलने पहुंचे रालोसपा प्रमुख और केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा। पत्रकारों द्वारा लोकसभा चुनाव के सीट बंटवारे को लेकर दोनों नेताओं द्वारा समय नहीं दिए जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘उन्होंने क्यों समय नहीं दिया, इसका उत्तर तो वही दे सकते हैं लेकिन दिनकर के शब्दों में – ‘जब नाश मनुष्य पर छाता है तो पहले विवेक मर जाता है।’

रालोसपा प्रमुख ने आगे कहा, ‘आगामी 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर में पार्टी का चिंतन शिविर आयोजित किया गया है। यहां कार्यकर्ताओं की राय जानने के बाद पार्टी अगले कदम की घोषणा करेगी।’ गौरतलब है कि कुशवाहा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर 30 नवंबर तक का अल्टिमेटम दिया था। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा था। इससे पहले भी कुशवाहा ने इस मामले को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने की कोशिश की थी।

बहरहाल, एनडीए से मोहभंग के दौर से गुजर रहे कुशवाहा ने बिहार सरकार को भी आड़े हाथों लिया। रालोसपा नेता की हत्या को लेकर बिहार की नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘यह कैसा सुशासन है, जहां प्रतिदिन लोगों की हत्याएं हो रही हैं।‘ कहने की जरूरत नहीं कि कुशवाहा के बयानों से उनके भावी रुख का स्पष्ट संकेत मिल रहा है। माना जा रहा है कि वे जल्द ही केन्द्रीय मंत्री का पद छोड़ने और एनडीए से अलग होने की विधिवत घोषणा कर सकते हैं।

सम्बंधित खबरें