Menu

तेजप्रताप-ऐश्वर्या प्रकरण पर तेजस्वी की सधी हुई प्रतिक्रिया

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेजप्रताप के पत्नी ऐश्‍वर्या राय से तलाक लेने के मामले पर बहुत सधा हुआ बयान दिया है। उन्होंने इस मामले को निजी करार देते हुए कहा कि दोनों वयस्‍क हैं और अपने जीवन का फैसला लेने में सक्षम हैं। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी ने कहा कि दोनों परिवारों में अभी बातचीत चल रही है और इस पर राजनीतिक बयानबाजी न की जाए।

विधानसभा में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने आगे कहा कि यदि निजी मामलों को सार्वजनिक किया जाएगा तो देश के कई शीर्ष नेता संकट में पड़ जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि तलाक का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। तलाक का मामला अब अदालत में है और वह इस मामले को देखेगा।

तेजस्‍वी यादव के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि तेज प्रताप और ऐश्‍वर्या के बीच सुलह कराने की परिवार की कोशिशें अभी तक सफल नहीं हो पाई हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पूरा परिवार तेजप्रताप यादव को पत्नी ऐश्वर्य राय से तलाक की अर्जी वापस लेने के लिए मनाने में जुटा है लेकिन तेज मानते नहीं दिख रहे।

बहरहाल, सच तो यह है कि पहले से ही चल रहे कई मामलों-मुकदमों के बाद तलाक के इस प्रकरण ने न केवल लालू परिवार की बल्कि आरजेडी की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। माना जा रहा है कि अभी आने वाले कई दिनों तक इस प्रकरण पर मीडिया समेत सभी राजनीतिक दलों की नज़र लगी रहेगी।

सम्बंधित खबरें