सहरसा के कला भवन में पहली बार आयोजित दो दिवसीय कोसी फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कोसी, मिथिलांचल और सीमांचल के लिए बहुत बड़ा आयोजन साबित होने जा रहा है। करीब 1 दर्जन से अधिक हिन्दी, मैथिली फिल्मों का प्रदर्शन जहाँ कोसी क्षेत्र की वैश्विक पहचान बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है वहीं आये हुए कलाकारों, गीतकारों, संगीतकारों एवं निर्देशकों ने कहा कि इस क्षेत्र में ऐसे फिल्म फेस्टिवल का आयोजन एक क्रांतिकारी कदम है जिसका असर 5 साल बाद देखने को मिलेगा।
बता दें कि दो दिनों तक कोसी प्रमंडलीय मुख्यालय सहरसा शहर के मिजाज को फिल्मी बनाये रखनेवाले फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन जहाँ प्रसिद्धि प्राप्त बिहारी सिने अभिनेता अखिलेंद्र मिश्र द्वारा सुपर बाजार स्थित कला भवन में किया गया वहीं उसी फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए सभी चेहरे पर्दे पर जाने-पहचाने परंतु कुछ एक को छोड़कर अधिकतर आज भी अपनों के बीच अनजाने हैं।
जानिए कि कई फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से सुर्खियां बटोरने वाले नवहट्टा-मुरादपुर निवासी पंकज झा, सुपौल-कोशलीपट्टी निवासी राम बहादुर रेणु, सिमरी बख्तियारपुर के चकभारो निवासी शाहनवाज हनीफ, बलवाहाट निवासी मनीष सिंह राजपूत, पतरघट-भागवत गांव के विपुल आनंद, सत्तर कटैया- बारा गांव के नवनीत झा सहित अनेक लघु चलचित्रों, वृत्तचित्रों के निर्माताओं और निर्देशकों- अमृत सिन्हा, राहुल वर्मा, संदीप कुमार, शंकर आनंद झा , अमलेश आनंद, अहमद जमाल , आशुतोष सागर , गौतम आजाद आदि को मिथिला के परंपरागत पाग के साथ चादर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान 15 लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया और समीक्षा भी…. जिनमें प्रमुख लघु फिल्में हैं- आत्म-ग्लानि, महाकुंभ, नई राह, तिरंगा, गलीकूची, मातृभूमि, चरस, केसर-कस्तूरी…… आदि। इनमें से कुछ टेली फिल्में कोसी के ऐसे कलाकारों की देन है जो कोसी की माटी में जन्मे तो सही, परन्तु अपनी प्रतिभा के दम पर मुंबई में स्थापित हो चुके हैं।
दो दिवसीय कोसी फिल्म फेस्टिवल के सफल संचालन के लिए दर्शकों नेे हृदय से सहरसा ग्रुप के इन कलानुरागियों को हृदय से साधुवाद दिया जिनकी उपस्थिति और मेहनत चर्चा का विषय बना रहा। वे हैं- संचालक आनंद झा, डॉ.शशि शेखर झा एवं रवि शंकर सहित रजनीश रंजन, मनीष रंजन, मुक्तेश्वर सिंह मुकेश, प्रो.गौतम कुमार सिंह…… कोएंकर शैली मिश्र, साकेत आनंद, शालिनी सिंह, मृत्युंजय तिवारी, मोनू झा, अजय चौहान, बिपिन सिंह, अमर कुमार, अभिषेक वर्धन, विपिन कुमार आदि।