Menu

सफल छात्रों के पेंटिंग्स को दौरम मधेपुरा स्टेशन पर डिस्प्ले किया जाएगा

प्रधानमंत्री के निदेश पर भारतीय रेल द्वारा महात्मा गांधी के जन्मोत्सव (2 अक्टूबर) को लेकर पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर के तत्वावधान में सहायक मंडल वित्त अधिकारी आदित्य कुमार आनंद द्वारा मधेपुरा के 3 सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच स्वच्छता विषय से संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
बता दें कि इन तीनों स्कूलों में पेंटिंग कार्यक्रम आयोजित कराये जाने में समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ.मधेपुरी ने रेल वित्त अधिकारी आदित्य कुमार आनंद (आईएएस) एवं हाॅली क्रॉस की प्राचार्या डॉ.बंदना कुमारी, सचिव गजेंद्र कुमार, माया विद्या निकेतन की प्राचार्य डॉ.चंद्रिका यादव व किरण पब्लिक स्कूल के निदेशक अमन प्रकाश के बीच सेतु का काम किया।
बता दें कि हॉली क्रॉस स्कूल में जहाँ समाजसेवी डॉ.मधेपुरी  ने खेद प्रकट करते हुए बच्चों से यही कहा कि पढ़े-लिखे लोग ही शहर में यत्र-तत्र गंदगी फैलाते हैं और अनपढ़ सफाई कर्मी सुबह-सवेरे उस गंदगी को साफ करने में लग जाते हैं जबकि पढ़े-लिखे लोग ही प्रायः बोला करते हैं- “स्वच्छता में ही ईश्वर का वास है।” वहीं डॉ.मधेपुरी ने कहा कि जब तक समस्त देशवासियों की इस काम में भागीदारी नहीं होगी तब तक ना तो देश स्वच्छ रहेगा और ना वहाँ के लोग स्वस्थ रह पायेंगे।
यह भी जानिए कि रेल की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में पारसनाथ मिश्र, अवनीश कुमार सिंह एवं राघवेंद्र कुमार मौजूद रहे तथा तीनों स्कूलों के सफल छात्र-छात्राओं के पेंटिंग्स को रेलवे की ओर से पुरस्कृत भी किया गया। पुरस्कार प्रदान किये डॉ.मधेपुरी, सहायक रेल वित्त अधिकारी श्री आदित्य कुमार आनंद , प्रो.श्यामल किशोर यादव आदि ने।
चलते-चलते पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर के सहायक मंडल वित्त अधिकारी आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि स्वच्छता  पखवाड़ा पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार पानेवाले छात्रों के पेंटिंग को दौराम मधेपुरा स्टेशन पर डिस्प्ले किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें