Menu

बिहार की बेटी श्रेयसी को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार

बिहार के लिए गौरव का पल। ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप की डबल ट्रैप शूटिंग स्पर्धा मे गोल्ड मेडल जीत कर बिहार का नाम रोशन करने वाली अंतर्राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह को केन्द्र सरकार ने अर्जुन पुरस्कार देने की घोषणा की है। श्रेयसी को यह पुरस्कार 25 सितंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रदान करेंगे।

गौरतलब है कि श्रेयसी सिंह बिहार के जमुई जिले के गिद्धौर की रहनेवाली हैं। वो पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बांका के पूर्व सांसद स्वर्गीय दिग्विजय सिंह तथा बांका की निवर्तमान सांसद पुतुल कुमारी की बेटी हैं। दिल्ली के हंसराज कॉलेज से स्नातक और तुगलकाबाद से शूटिंग का अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण लेने वाली श्रेयसी सिंह का अगला लक्ष्य ओलंपिक है। वो अब ओलंपिक की शूटिंग स्पर्द्धा में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना चाहती हैं।

अर्जुन पुरस्कार के लिए श्रेयसी के चुने जाने पर पूरे बिहार में खुशी और गर्व का माहौल है। इस बेहद खास मौके पर श्रेयसी की मां व पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज उसके पिता (स्व. दिग्विजय सिंह) हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वे जहां कहीं भी हैं, उन्हें इस बात की खुशी होगी कि उनका सपना आज पूरा हुआ।

सम्बंधित खबरें