Menu

लालू, राबड़ी, तेजस्वी के खिलाफ समन

चारा घोटाला मामले में पहले से सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और भ्रष्टाचार के विभिन्न आरोपों को झेल रहे उनके परिवार की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं। सोमवार को नई दिल्‍ली के पटियाला हाउस कोर्ट में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर लालू, उनकी पत्‍नी व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और छोटे बेटे व पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव सहित 14 आरोपितों की चार्जशीट पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस मामले में लालू, राबड़ी व तेजस्‍वी को समन जारी कर उन्‍हें आगामी छह अक्‍टूबर को हाजिर होने का आदेश दिया है।

बता दें कि आईआरसीटीसी होटल आवंटन घोटाला मामले में ईडी ने पटियाला हाउस कोर्ट में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्‍नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्‍वी यादव सहित कुल 14 लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में चार्जशीट दाखिल किया है। आरोपितों में लालू के बेहद करीबी रहे पूर्व मंत्री प्रेमचंद्र गुप्ता और उनकी पत्नी सरला गुप्ता भी शामिल हैं। सोमवार को इस मामले में कोर्ट ने आरोपितों की हाजिरी सुनिश्चित करने के लिए समन जारी किया।

गौरतलब है कि आईआरसीटीसी होटल घोटाला मामले की जांच सीबीआई भी कर रही है। सीबीआई की ओर से दायर चार्जशीट पर पटियाला हाउस कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए लालू प्रसाद यादव की पत्‍नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्‍वी यादव को बुलाया था। उस मामले में राबड़ी व तेजस्वी को 31 अगस्त को जमानत मिल गई थी। अब इस घोटाला के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी के चार्जशीट पर क्‍या होता है, इस पर सबकी नजरें टिकी होंगी।

सम्बंधित खबरें