Menu

16 सितंबर को जदयू राज्य कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य श्री बशिष्ठ नारायण सिंह ने 16 सितंबर को जदयू राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक बुलाई है, जिसमें मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। पार्टी की यह महत्वपूर्ण बैठक सुबह 11 बजे से मुख्यमंत्री आवास, 1, अणे मार्ग में होगी। प्रदेश अध्यक्ष श्री बशिष्ठ नारायण सिंह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार, प्रधान महासचिव श्री केसी त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा में संसदीय दल के नेता श्री आरसीपी सिंह समेत बिहार के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश के सभी पदाधिकारी, राज्य कार्यकारिणी के सभी सदस्य, विधानमंडल दल के सभी सदस्य तथा पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।

जदयू के सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में विशेष रूप से संगठन को मजबूती देने, पंचायत स्तर तक पार्टी को सुदृढ़ करने, सरकार द्वारा चलाए जा रहे सात निश्चय समेत अन्य विकास कार्यों का प्रचार-प्रसार करने तथा सामाजिक सरोकार से जुड़े अभियानों – शराबबंदी, दहेजबंदी, बालविवाह पर रोक एवं कन्या-सुरक्षा – की सफलता सुनिश्चित करने पर विचार किया जाएगा।

बता दें कि 16 सितंबर की बैठक से पूर्व 15 सितंबर को दिन के 3 बजे प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर सभी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें 16 तारीख की बैठक के बाकी एजेंडों पर विचार किया जाएगा। लोकसभा चुनाव में शीट शेयरिंग का मामला भी इनमें एक हो सकता है।

सम्बंधित खबरें