Menu

बिहार का दूसरा खुला जेल बनेगा भागलपुर में

बिहार राज्य में अभी एक मात्र खुला जेल बक्सर जिला में है जिसकी क्षमता 104 कैदियों की है। जेल के अंदर 8 ब्लॉक बनाए गये हैं। प्रत्येक ब्लॉक में 13 फ्लैट हैं। जानिए कि बक्सर के खुले जेल में कैदियों के इलाज की भी व्यवस्था है ।

बता दें कि भागलपुर में बनने वाले खुले जेल के डीपीआर बनने के बाद ही इसकी पूरी तस्वीर साफ होगी- कि इस जेल की क्षमता क्या होगी ? यूँ यह माना जा रहा है कि इसकी भी क्षमता बक्सर की तरह ही होगी |

यह भी बता दें कि खुले जेल में उन्हीं कैदियों को जगह मिलती है जो आधी सजा काट चुके होते हैं । साथ ही जिस कैदी का चाल-चलन अच्छा रहा होता है । ऐसे कैदियों को परिवार के चार सदस्यों के साथ रहने की इजाजत दी जाती है । हाँ ! कैदी के भोजन-दवा का खर्च तो जेल प्रशासन उठाता है, परंतु साथ में रहने वाले चारों सदस्य का खर्चा कैदी को खुद वहन करना पड़ता है ।

यह भी जानिए कि खुले जेल में जाने वाले कैदियों को 5 किलोमीटर के दायरे में काम करने की इजाजत दी जाती है । परंतु, कैदियों को सूर्यास्त होने तक वापस जेल लौट आना अनिवार्य होता है ।

सम्बंधित खबरें