Menu

MLC डॉ.संजीव वित्तरहितों के बकाये सूद सहित दिलाने में लगे हैं

कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के MLC डॉ.संजीव कुमार सिंह ने बिहार विधान परिषद के 188 वें सत्र में तारांकित प्रश्न संख्या-ता.ई.-04 (दिनांक 23-03-2018) के माध्यम से यही प्रश्न किया था-

वित्त अनुदानित शिक्षण संस्थानों का अनुदान वर्षों से बकाया रहने के कारण प्रभावित शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के अनुदान को सूद समेत भुगतान करने की तिथि सुनिश्चित की जाय |

बता दें कि संबंधित विषय पर डॉ.संजीव कुमार सिंह एम.एल.सी. द्वारा पूछे गये तारांकित प्रश्न का उत्तर तो सदन में दिया गया, परंतु उत्तरित जवाब से माननीय सदस्यों के असंतुष्ट रहने के कारण माननीय उप सभापति महोदय द्वारा यह निदेश देने की कृपा की गई –

“माननीय मंत्री- वित्तविभाग एवं शिक्षा विभाग तथा प्रधानसचिव- वित्त विभाग एवं शिक्षा विभाग के साथ एक बैठक बुलाई जाय !”

यह भी बता दें कि उक्त निदेश के आलोक में माननीय उप सभापति महोदय ने 16 जुलाई 2018 (सोमवार) को 3:00 बजे अपराहन से परिषद के नवनिर्मित भवन के कमरा नंबर- F-27 में वित्त विभाग एवं शिक्षा विभाग के माननीय मंत्रीगण सहित दोनों विभाग के प्रधान सचिवों व पदाधिकारियों सहित इस मुद्दे पर विचार-विमर्श करने हेतु एक बैठक आहुत करने की कृपा की है | जिसमें विचार-विमर्श हेतु परिषद के एक दर्जन विधान पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया है |

मौके पर समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र ना.यादव मधेपुरी ने विधान पार्षद डॉ.संजीव कुमार सिंह को नियोजित शिक्षकों के बाबत ‘समान कार्य – समान वेतन’ दिलाने के लिए संघर्षरत रहने के साथ-साथ वित्तरहित कॉलेज शिक्षकों एवं कर्मियों के बकाये राशि को सूद सहित भुगतान करने हेतु जूझते रहने के लिए कोटि-कोटि साधुवाद दिया तथा हृदय से आशीर्वाद देते हुए यही कहा कि ताजिंदगी एमएलसी रहे अपने पिताश्री शारदा बाबू की तरह शिक्षकों के हित के लिए अहर्निश संघर्ष करते रहें ……!

सम्बंधित खबरें