विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के अवसर पर मधेपुरा में दिनभर पौधरोपण किया गया- विश्वविद्यालय से लेकर महाविद्यालयों में एवं छोटे-बड़े सभी तरह के विद्यालयों में |
जहाँ एक ओर भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.ऐ.के.राय, प्रतिकुलपति डॉ.फारूख़ अली एवं बी.एन. मुस्टा के महासचिव व सीनेट सदस्य डॉ.नरेश कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्रों ने सम्मिलित रुप से शहीद चुल्हाय उद्यान , कीर्ति नारायण वाटिका आदि से लेकर विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में इस अवसर पर पौधरोपण किया वहीं समाहरणालय परिसर में डीएम नवदीप शुक्ला एवं एसपी बाबूराम ने ग्लोबल वार्मिंग से बचाव एवं पर्यावरण की चर्चा करते हुए डीडीसी मुकेश कुमार, एडीएम मुर्शीद आलम, डीपीआरओ महेश पासवान आदि अधिकारीगण की मौजूदगी में पौधरोपण किया | इस अवसर पर डीएम ने कहा कि किसानों को वन विभाग की तरफ से पौधों के साथ कुछ निश्चित प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है |
बता दें कि विश्व पर्यावरण दिवस पर टीपी कॉलेज मधेपुरा, सीएम साइंस कॉलेज तथा पीएस कॉलेज से लेकर सुदूर यूभीके कॉलेज करम्मा के NSS कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर पौधरोपण किया गया |
यह भी जानिए कि पर्यावरण प्रदूषण को मानव जीवन का खतरा मानने वाली सांस्कृतिक संस्था “सृजन दर्पण” के कार्यालय परिसर में पौधरोपण एवं विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया | साथ ही चर्चा के दरमियान यह बात कही गयी कि पर्यावरण प्रदूषण का असर वातावरण में विष घोलता जा रहा है |
यह भी बता दें कि स्टेशन को हरा-भरा रखने के लिए मधेपुरा रेलवे स्टेशन परिसर में भी पदाधिकारियों द्वारा पौधरोपण किया गया | साथ ही जागरुक मुखियागणों ने अपने-अपने पंचायतों में भी पौधरोपण कर जनजीवन को अस्त-व्यस्त होने से बचाया है | पौध रोपण को जन जीवन के लिए महत्वपूर्ण मानने के कारण लोगों ने व्यक्तिगत रूप से अपने-अपने परिसर में भी एक-दो पौधे लगाया है तथा विश्व पर्यावरण दिवस को इस बार उत्सव के रूप में मनाया है |