Menu

जिन्हें जो कहना है कहते रहें, हम काम में लगे हैं – नीतीश कुमार

????????????????????????????????????

मंगलवार को युवा जदयू ने राजधानी पटना में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज की। विश्व पर्यावरण दिवस और सम्पूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर यहां के भव्य बापू सभागार में आयोजित जदयू के ‘युवा संकल्प सम्मेलन’ में राज्य के हर कोने से इतने युवा पहुंचे कि सभागार छोटा पड़ गया। जितने लोग सभागार के अंदर थे, उससे कहीं अधिक बाहर देखे गए। इस सम्मेलन में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह, राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, वरिष्ठ मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव समेत दर्जनों नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। सभा की अध्यक्षता युवा जदयू के अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने की।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश और समाज की बेहतरी के लिए राजनीति में युवाओं की भागीदारी बढ़नी चाहिए। जेपी आंदोलन के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने युवाओं से कहा कि राजनीति में आगे बढ़ने के लिए परिवार का सहारा ना लें और ना ही धनार्जन को अपना उद्देश्य बनाएं। अप्रत्यक्ष रूप से तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “आज लोग अपनी काबिलियत के बल पर नहीं, परिवार के बल पर राजनीति में आगे बढ़ रहे हैं और पद मिलते ही धनार्जन के पीछे भागते हैं।’ उन्होंने तेजस्वी के ट्विटर पर सक्रिय रहने पर भी इशारों ही इशारों में कटाक्ष करते हुए कहा, ‘उन्हें कुछ करना नहीं है, बस रोज किसी मुद्दे पर ट्वीट कर देना है।”

हालांकि नीतीश कुमार ने यह भी कहा, ‘विपक्ष या कुछ लोग हमारे बारे में क्या कह रहे हैं, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। हमलोग काम में लगे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आज तक कभी भी किसी के विषय में अनाप-शनाप नहीं बोला, यह मेरा काम नहीं है। वर्तमान में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है, जैसे बिहार में सरकार ने कुछ किया ही नहीं।’ जोकीहाट उपचुनाव के परिणाम की पृष्ठभूमि में उन्होंने कहा कि लोग हमें वोट दें या ना दें, लेकिन अगर आप एससी-एसटी या अतिपिछड़े समुदाय से आते हैं और आपने बीपीएससी और यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास की है तो हम आपको 50 हजार और 1 लाख की राशि जरूर देंगे। सरकार की योजनाओं का लाभ सबको समान रूप से मिलेगा। इसी तरह अल्पसंख्यक कल्याण के संदर्भ में उन्होंने कहा कि पहले इस विभाग का बजट 3 करोड़ था और आज 800 करोड़ है। ऐसा इसलिए कि हमारा ध्यान समीकरण पर नहीं, काम पर है।

उधर नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि “नीतीश चाचा 60 मिनट के भाषण में 45 मिनट तेजस्वी पर ही केंद्रित रखते हैं। भतीजे पर इतना फोकस्ड कॉन्सनट्रेशन रखने के लिए चाचा जी को सहृदय धन्यवाद। तेजस्वी तो बच्चा है जी!” वहीं एक अन्य ट्वीट में पूर्व उपमुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए लिखा, “नीतीश चाचा में नैतिकता व आत्मबल बचा है तो आज ही ऐफिडेविट पर लिखकर कहें कि उनका बेटा कभी भी राजनीति में नहीं आएगा।“

सम्बंधित खबरें