प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मधेपुरा शाखा द्वारा स्थानीय माहेश्वरी होटल के सभागार में संचालिका राजयोगिनी बी.के.रंजू देवी द्वारा चार दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सिंहेश्वर और सिमराही भी समाहित है |
बता दें कि जहाँ “Secret of Health, Wealth & Happiness” पर आयोजित समारोह के उद्घाटनकर्ता हैं मुंबई से आये ओजस्वी एवं प्रेरकवक्ता प्रो.ई.वी.गिरीश वहीं मुख्य अतिथि हैं समाजसेवी साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी यानि जहां प्रो.गिरीश “आर्ट ऑफ पॉजिटिव थिंकिंग” के उत्कृष्ट प्रशिक्षक के रूप में जाने जाते हैं वहीं प्रो.(डॉ.) मधेपुरी सकारात्मक सोच के नेक इंसान के साथ-साथ महामहिम डॉ.कलाम के करीबी माने जाते हैं |
जानिए कि कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता प्रो.ई.वी.गिरीश, मुख्य अतिथि डॉ.मधेपुरी, बी.के.रंजू दीदी, बी.के.दीपक भाई एवं डॉ.गणेश सहित अन्य ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया |
समारोह को संबोधित किया प्रो.ई.वी.गिरीश, डॉ.मधेपुरी एवं वी.के.दीपक भाई ने | उद्घाटनकर्ता प्रो.गिरीश ने Health, Wealth & Happiness की बारीकियों को विस्तार से विभिन्न उत्कृष्ट उदाहरणों के साथ, स्पष्ट रूप से समझाते हुए श्रद्धालु श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया | जहाँ बी.के.दीपक ने मन के तनाव को ही समस्त शारीरिक रोगों का कारण बताया वहीं डॉ.मधेपुरी ने डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम को उद्धृत करते हुए कहा कि कलाम साब हमेशा नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ.ए.कैरॉल की पुस्तक “Man The Unknown” दुनिया के सभी डॉक्टरों को अपने साथ रखने की सलाह देते रहे, क्योंकि वह पुस्तक रोगी के तन के साथ-साथ उसके मन का इलाज करना भी सिखाता है | अंत में डॉ.मधेपुरी ने अपनी ‘मन’ कविता की दो पंक्तियां यूँ सुनाई-
पहले होता यह मन विकृत,
तब तन को रोग पकड़ता है |
समारोह में प्रमुख सुधीश्रोता के रूप में मौजूद रहे- प्रमुख व्यापारी दिनेश प्रसाद सर्राफ, विजय वर्धन उर्फ खोखा यादव (पूर्व प्रमुख), शिक्षक संघ के पूर्व सचिव रघुनाथ प्रसाद यादव, प्रो.अजय कुमार, प्राण मोहन प्रसाद, डॉ.कुशेश्वर प्रसाद यादव, डॉ.एन.के.निराला सहित सर्वाधिक नारी शक्ति व मंच संचालक बी.के.किशोर |