Menu

तो क्या हेली होंगी अमेरिका की अगली राष्ट्रपति ?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस में पहले साल के कार्यकाल पर लिखी गई एक किताब इन दिनों खूब चर्चा में है। इसमें कई ऐसे दावे किए गए हैं दो ट्रंप और उनकी सरकार को असहज कर रहे हैं। इस किताब का नाम है ‘फायर एंड फ्यूरी: इनसाइड द ट्रंप व्हाइट हाउस’, जिसे माइकल वुल्फ ने लिखा है। वुल्फ का कहना है कि ट्रंप का व्हाइट हाउस में सफर खत्म हो सकता है। बकौल वुल्फ, ‘अचानक चारो तरफ लोग कह रहे हैं, ओ मॉय गॉड! यह आदमी सच में बेशर्म है। लोगों में यह अवधारणा बन रही है और ऐसा लग रहा है कि यह ट्रंप की कुर्सी लेकर रहेगी।’

उधर राष्ट्रपति ट्रंप इस किताब को ‘झूठ का पुलिंदा’ करार दे चुके हैं। उनके वकील ने इस किताब के प्रकाशन पर रोक लगाने की कोशिश की थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। किताब में लिखा गया है, ‘व्हाइट हाउस में पदासीन एक राष्ट्रपति को जो 2016 में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नहीं था और उसके सहयोगियों को उसकी योग्यता पर शक था।’

ट्रंप ने शुक्रवार को ट्विटर के जरिए किताब के लेखक पर निशाना साधा और उनके पूर्व सहयोगी स्टीव बेनन ने किताब के बारे में लिखा, ‘माइकल वोल्फ एक झूठा इंसान है जो अपनी किताब को बेचने के लिए झूठी कहानियां गढ़ रहा है। व्हाइट हाउस ने कहा है, ‘यह किताब झूठ से भरी है और इसमें उन लोगों के हवाले से भ्रामक तथ्य रखे गए हैं जिनकी व्हाइट हाउस तक कोई पहुंच नहीं है।

इस किताब और इसके लेखक की मानें तो भारतीय मूल की निकी हेली ट्रंप की उत्तराधिकारी बन सकती हैं। बता दें कि भारतीय मूल की हेली प्रमुख अमेरिकी शहर साउथ कैरोलिना की गवर्नर रह चुकी हैं। निकी के माता-पिता भारतीय सिख हैं, जो अमेरिका जाकर बस गए थे। वुल्फ के अनुसार, ‘ट्रंप के एक करीबी सहायक इस बात को लेकर चिंता जताते हैं कि हेली ट्रंप से कहीं ज्यादा महत्वाकांक्षी और स्मार्ट हैं।’ उधर ट्रंप के करीबी इस बात को लेकर चिंतित बताए जाते हैं कि जिस तरह से निकी हेली का प्रभाव बढ़ रहा है, आगे चलकर वह सचमुच राष्ट्रपति पद की प्रबल दावेदार बन सकती हैं। बहरहाल, यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि वुल्फ के दावों में कितना दम है!

सम्बंधित खबरें