Menu

बिहार में ट्विटर वार

बिहार में ट्विटर वार छिड़ा है। एक ओर हैं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तो दूसरी ओर हैं आमतौर पर सोशल मीडिया से दूर रहने वाले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। हां, इन दोनों योद्धाओं में मर्यादा का फर्क स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है। नीतीश ने जहां अपने ट्वीट में बड़ी संजीदगी से लालू पर निशाना साधा था, वहीं लालू ने अपने ट्वीट में बिना नाम लिए नीतीश को ‘मेंडेट रेपिस्ट’ और ‘जनादेश का हत्यारा’ तक कह डाला।

बुधवार को अपने पहले ट्वीट में लालू ने लिखा, क्या आप दिन-दहाड़े जनादेश का निर्मम बलात्कार करने वाले मैंडेट रेपिस्ट का मानसिक उपचार करने वाले किसी देशभक्त मनोचिकित्सक को जानते हैं? इसके बाद लालू ने फिर ट्वीट किया और लिखा, ‘क्या आप ‘पेट के दांत’ ठीक करने वाले किसी डेंटिस्ट को जानते हैं? बिहार में जनादेश का एक मर्डरर है, जिसके पेट में दांत है। उसने सभी नेताओं और पार्टियों को ही नहीं बल्कि करोड़ों गरीब-गुरबों को भी अपने विषदंत से काटा है।’

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में लगातार जेडीयू और आरजेडी की तरफ से एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को ही नीतीश कुमार ने भी ट्वीट के जरिए लालू प्रसाद यादव को उनकी बेनामी संपत्ति मामले में घेरने की कोशिश की थी। नीतीश ने बिना किसी का नाम लिए ट्वीट में लिखा था, ‘जान की चिंता, माल की चिंता सबसे बड़ी देशभक्ति है!’

इससे पहले मंगलवार को भी नीतीश ने लालू की सुरक्षा में कटौती को लेकर उपजे विवाद पर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘राज्य सरकार द्वारा ‘Z’ Plus और SSG की मिली हुई सुरक्षा के बावजूद केंद्र सरकार से NSG और CRPF के सैकड़ों सुरक्षा कर्मियों की उपलब्धता के जरिए लोगों पर रौब गांठने की मानसिकता, साहसी व्यक्तित्व का परिचायक है!’

स्वयं मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री रह चुके लालू प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ट्वीट का जवाब देने का पूरा हक था, उन्हें तंज ही कसना था तो भी कोई बात ना थी, लेकिन मर्यादा की सीमा का जिस तरह उन्होंने अतिक्रमण किया, वो किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं। सोचने की बात तो यह कि स्वयं ऐसी भाषा का प्रयोग करने वाला पिता आखिर अपने उस बेटे को क्या और कैसे समझा पाता होगा जो स्वास्थ्य मंत्री जैसे पद पर रहे होने के बावजूद अपने राज्य के उपमुख्यमंत्री को घर में घुसकर मारने और अपने देश के प्रधानमंत्री को खाल उघाड़ लेने की धमकी देता चलता है?

‘मधेपुरा अबतक’ के लिए डॉ. ए दीप

सम्बंधित खबरें