आज 25 जुलाई है और ऐतिहासिक दिन भी ! चयनित 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के महामहिम राष्ट्रपति के पदासीन होने वाले शपथ-ग्रहण समारोह का मंगल दिन |
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गठबंधन के बंधन से दबाव में आकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने एवं अन्य आवश्यक कार्यों को लेकर 4 दिनों की दिल्ली यात्रा पर हैं | वे महामहिम के शपथ ग्रहण समारोह में भी शरीक होंगे | सीएम नीतीश कुमार को रामनाथ कोविंद द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है | भला क्यों नहीं, राष्ट्रपति चुनाव में नीतीश अपने तत्कालीन महामहिम राज्यपाल श्री कोविंद को भाजपा उम्मीदवार होने के बावजूद हर छोटे-बड़े नेता की बातें अनसुनी करते हुए आगे बढ़-चढ़कर मदद जो करते रहे थे |
हां ! जहाँ एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से सीबीआई के फेरे में फंसने के बाद ‘बिन्दुबार स्पष्टीकरण’ देने को कहा गया वहीं दूसरी और दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के दरमियान जीरो टॉलरेंस वाले सीएम नीतीश कुमार द्वारा पुनः यही कहा जा रहा है कि इतने आरोपों के साथ सरकार में बने रहने की स्वीकृति किसी को नहीं दी जा सकती है- सोचिए तो सही, अब कहने को शेष रह ही क्या जाता है |
यह भी बता दें कि जहाँ एक ओर नीतीश सरकार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी फिलहाल दिल्ली से दौलताबाद करते हुए अपने बचाव के रास्ते तलाशने में लगे हैं यानि बड़े-बड़े वकीलों से सलाह ले रहे हैं तो कभी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर जदयू-राजद के बीच मध्यस्थता करने हेतु अनुरोध पर अनुरोध कर रहे हैं- वहीं दूसरी ओर एनडीए गठबंधन के शीर्ष नेताओं के बीच इस बात की चर्चा भी कल शाम से दिल्ली में जोर पकडने लगी है कि नीतीश कुमार को पार्टनर ट्रीट किया जाय या अपोजीशन……..!
अंत में यह भी जान लें कि नीतीश-तेजस्वी प्रकरण में तल्ख हो चुके रिश्तों को मुलायम किये जाने वाली कोशिशों का सफल नहीं होना, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा बेटे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी के इस्तीफा देने से साफ-साफ इंकार करना और जीरो टॉलरेंस वाले मुख्यमंत्री व आरोपों से घिरे उप मुख्यमंत्री द्वारा दिल्ली दरबार में हाजिरी पर हाजिरी लगाना- कुल मिलाकर बिहार की राजनीति में कांग्रेस के साथ जदयू व आरजेडी वाला गठबंधन नग्नता की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है……….|