स्मृतिशेष डॉ.महावीर प्रसाद यादव, पूर्व सांसद , पूर्व कुलपति बी.एन.एम.यू. एवं पूर्व प्रधानाचार्य टी.पी.कॉलेज मधेपुरा के नाम से कॉलेज में “महावीर द्वार” का उद्घाटन एवं विश्वविद्यालय परिसर में इनकी ‘मूर्ति का अनावरण’ दिनांक 27 मई, 2017 (शनिवार) को 12.30 बजे अपराह्न से प्रारम्भ होगा |
इन कार्यक्रमों का उद्घाटन माननीय मंत्री ऊर्जा सह वाणिज्य कर श्री विजेंद्र प्रसाद यादव करेंगे | इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे संस्थापक कुलपति डॉ.रमेंद्र कुमार यादव रवि , बी.एन.एम.यू. और अध्यक्षता करेंगे बी.एन.एम.यू. के माननीय कुलपति डॉ.विनोद कुमार |
इस अवसर पर स्वागताध्यक्ष होंगे डॉ.शिवनारायण यादव एवं जीवनवृत्त प्रस्तुत करेंगे डॉ.मधेपुरी |